राजधानी के गोसाईगंज इलाके में पिछले 25 जनवरी को शिवलर नहर के पास हुई संदीप की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मकान मालिक के बेटे ने ही की थी। गोसाईगंज पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

यह है पूरा मामला

  • बता दें कि संदीप का शव शिवलहर नहर के पास पड़ा मिला था और उसी के ऊपर उस्की बाइक भी पड़ी हुई थी।
  • पहले तो घटना सड़क दुर्घटना की लगी थी लेकिन बाद में मृतक के बड़े भाई पवन यादव ने मकान मालिक रामसरन वर्मा समेत उसके बेटो विष्णु और ट्विंकल पर आरोप लगाया था।
  • वहीं घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही आपत्तिजनक सामान और गिलास मिलना हत्या और साजिश की ओर ईशारा कर रहा था।पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि भी हो गई थी।
  • बहराइच निवासी संदीप गोसाइगंज निवासी रामसरन के घर में रहकर रोजगार करता था और फिर दिल्ली चला गया था।
  • घटना से 25 दिन पहले ही वह रामसरन के घर वापस आया था।
  • पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

इस तरह दिया हत्या को अंजाम

  • आरोपी ट्विंकल ने बताया कि उसने और सरोज ने योजना बनाई की संदीप की हत्या कर देंगे और फिर उसके शव के पास दुपट्टा और चूड़ियां रख देंगे ताकि लगे की हत्या आशनाई में हुई है।
  • 24 तारीख को मुंडन कार्यक्रम था जिस दौरान ट्विंकल और सरोज ने संदीप को नित्यक्रिया के बहाने नहर पर ले जाना चाहा तो संदीप ने व्यवस्तता की बात कहकर जाने से मना कर दिया।
  • इसके बाद 25 तारीख को पुनः सरोज ने संदीप को कॉल कर साथ ले लिया और उसके बाद ट्विंकल से भी संदीप की बात हुई।
  • तीनों शिवलहर नहर पहुंचे और वहां ढाई घंटे तक शराब पी।
  • इसके बाद जैसे ही संदीप घर के लिए मुड़ा तो सरोज ने उसका मुंह पकड़ लिया और संदीप ने उसका गला दबा दिया।
  • फिर हत्या को हादसे का रूप देने के लिए दोनों ने ईंट से उस पर वार किए और मोटरसाइकिल उसके ऊपर डाल दी।
  • घटना की सूचना वाले दिन दोनों आरोपी घटना स्थल पर ही मौजूद रहे ताकि पुलिस को शक न हो।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें