उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हमेशा से ही अपनी कला व् संस्कृति के लिए जानी जाती है. यहाँ पर इतिहास की कई ऐसी चीज़ें आज भी मौजूद हैं जो हमें उस काल में ले जाती हैं जब यहाँ रियासतें बसा करती थीं और राजा महाराजा राज किया करते थे. इसी सार को समेटे एक किताब का आज लखनऊ के राज्यपाल राम नाइक दवारा विमोचन किया गया है. बता दें की इस किताब का नाम लखनऊ ऐ सिटी ऑफ़ कल्चर एंड हेरिटेज यानी लखनऊ- एक संस्कृति व् विरासत का शहर है.

ताज विवांता में हुआ कार्यक्रम :

[ultimate_gallery id=”70746″]

  • लखनऊ में आज राज्यपाल राम नाइक द्वारा एक पुस्तक का विमोचन किया गया है.
  • बता दें की यह कार्यक्रम लखनऊ के ताज विवांता में हुआ था.
  • जहाँ राज्य के कई दिग्गज इस विमोचन के दौरान यहाँ मौजूद रहे.
  • आपको बता दें की याह पुस्तक लखनऊ की तस्वीर पेश करता है.
  • यह पुस्तक आपको लखनऊ की विरासत से अवगत करायेगी.
  • साथ ही इस पुस्तक में मुग़ल, नवाब व् अन्य शासकों की छाप साफ़ देखने को मिलेगी.
  • यही नहीं इस पुस्तक में लखनऊ की विभिन्न जगहों व् यहाँ पर इतिहास के अर्चेटेक्टचर को भी दर्शाया गया है.
  • इस पुस्तक की ख़ास बात यह है की इसे पढने वाले पाठक को इसे पढ़कर ही लखनऊ की पूरी जानकारी हो जायेगी.
  • आपको बता दें की इस पुस्तक में करीब 200 तसवीरें भी शामिल की गयी हैं.
  • गौरतलब है की इस पुस्तक की लेखिका विपुल बी वार्ष्णेय हैं जो वैसे एक अर्चेटेक्ट हैं.
  • यही नही उन्हें अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
  • इसके अलावा यदि इस पुसतक कीं तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले की बात की जाए तो उनका नाम अजेश कुमार जैसवाल हैं.
  • अजेश लखनऊ के ही निवासी हैं और शुरू से ही तसवीरें लेने का शौक रखते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें