वायु सेना स्टेशन मेमोरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एमजे अगस्टिन ने हाल ही में वायु सेना स्टेशन में एक ‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट‘ (air force station memaura) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (अफवा) की स्थानीय अध्यक्षा वर्षा अगस्टिन सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

air force station memaura

तस्वीरें: सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहा ये स्कूल।

  • इस प्लांट के माध्यम से कचरे को पृथककरण कर महज सात दिनों में कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है।
  • जबकि पारंपरिक तरीके से कम्पोस्ट खाद बनाने में 3.4 महीने का समय लगता है।

Exclusive: लखनऊ में सिले जाते हैं देश के नए महामहिम के सूट!

air force station memaura

आज़म खान की अनुपस्थिति पर अधिवक्ता तलब!

  • स्टेशन कमांडर एवं अध्यक्षा अफवा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में स्थानीय लोग पर्यावरण मित्रता एवं पारिस्थितिकी सुरक्षा के प्रति उठाये गये।
  • सार्थक कदमों के (air force station memaura) साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान में भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

air force station memaura

RTI: कैबिनेट सचिवालय द्वारा सचिव नियुक्ति सूचना मना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें