राजधानी के गुडंबा इलाके में रविवार (two sisters double murder) को हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मामले में जल्द गुडंबा पुलिस खुलासा कर सकती है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस ब्लाइंड मर्डर केस में गुडंबा इंस्पेक्टर अखिलेश पांडेय के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं।

कोटा पटना एक्सप्रेस में 12 साल की किशोरी से बलात्कार!

  • वहीं इस दोहरे हत्याकांड के बाद इंस्पेक्टर की टीम व एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार लगातार सरगर्मी से हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए लग गए थे।
  • एएसपी टीजी, सीओ गाजीपुर व इंस्पेक्टर गुडंबा ने त्वरित एक्शन लेते हुए अपने नेटवर्क एक्टिवेट कर दिए और इसी बीच कुछ अहम सुराग हाथ लग गए।
  • मिले इनपुट पर इंस्पेक्टर अखिलेश ने ताबड़तोड़ दबिशें भी दी।
  • अब जानकारी में आ रहा है कि इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

वीडियो: हाथों में चूड़ियां लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन!

पुलिस के शिकंजे में आरोपी की गर्दन

  • सूत्रों की माने तो हत्या में शामिल एक आरोपी की गर्दन पुलिस के शिकंजे में कस भी चुकी है।
  • गौरतलब है कि गुडंबा इलाके के बजरंग विहार में सगी बहने केसर श्रीवास्तव उर्फ़ जुग्गुन (59), संदल श्रीवास्तव (45) रहती थी।
  • संदल योगा ट्रेनर है जबकि जुग्गुन घर मे ही प्रोविजन स्टोर चलाती थी।
  • घर के ही एक हिस्से में मृतकाओं के भाई जानकीपुरम निवासी अंजनी श्रीवास्तव का साइबर कैफे भी है।

डीजे की धुन पर सिपाही के डांस का वीडियो वॉयरल!

  • जिसे अंजनी व उनका बेटा ध्रुव चलाते है।
  • बकौल ध्रुव रविवार सुबह 11:30 बजे के आसपास उसके दोस्त प्रशान्त ने फोन कर जानकारी दी कि मेन गेट खुला है लेकिन कोई है नही।
  • इस पर ध्रुव ने नंबर मिलाया तो संदल व जुग्गुन का नंबर नहीं लगा।
  • इसके बाद ध्रुव अपने पिता अंजनी समेत मृतकाओं के घर पहुंचा।

ATS ने संदिग्ध आतंकी को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार!

  • अंदर प्रवेश किया जिसके बाद कई आवाज दी।
  • संदल के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था।
  • उधर जुग्गुन के कमरे में भी उसका शव बेड पर ही पड़ा था।
  • सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसएसपी एएसपी समे
  • त तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
  • पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!

ये भी पढ़ें:

वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!

राजधानी के गुडंबा इलाके में दो सगी बहनों की हत्या (double murder case) कर दी गई। लेकिन इस हत्याकांड की पुलिस को भनक भी नहीं लगी। हालांकि इस डबल मर्डर का पता लगने के बाद गुडंबा पुलिस अपनी नाकामी को छिपाती नजर आई। पुलिस की यह थ्योरि किसी के गले नहीं उतर रही है।

सड़कें गड्ढा मुक्त करने में 22 करोंड का घोटाला: ‘आप’!

कई बिंदुओं पर उठ रहे सवाल

  • इस डबल मर्डर केस में कई बिंदुओं पर सवाल उठ रहे हैं।
  • पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को दिन में अंजाम दिया गया है।
  • पुलिस का कहना है कि एक अभिषेक नाम के युवक ने एक मृतका को बाजार से सुबह 11 बजे के करीब घर आते वक्त देखा।

अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!

  • जबकि दोनों महिलाओं के शव अकड़े हुए थे जो एक दो घंटे में संभव नहीं है।
  • कुछ लोग घटना स्थल पर यह कहते सुने गए कि घटना का एंगल बदलने के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने युवक से यह बयान खुद मोबाईल में रिकॉर्ड किया।
  • अगर पुलिस और दिन में महिला को देखने वाले युवक की बात सही भी मान ली जाये तो घर के अंदर का नाजरा कुछ और ही कहानी कह रहा था।
  • मान लीजिये अगर हत्या दिन में की गई।
  • पुलिस की थ्योरी के मुताबिक उस वक्त 12 से एक बजे के बीच का वक्त रहा होगा।
  • क्या इस समय के बीच दोनों बहनों में घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बनाया।
  • घर में सारे वर्तन धुले हुए रखे थे। एक चाय तक का बर्तन झूठा वहां नहीं मिला।
  • लोगों का कहना है कि बहनों ने चाय तो सुबह जरूर पी होगी, लेकिन घर में कोई बर्तन ऐसा नहीं मिला।
  • घर का सामान तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिखरा हुआ पड़ा है।
  • जबकि पुलिस का कहना है कि कोई लूट नहीं हुई सामान सब सही था।
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हत्या दिन में हुई होती तो क्या चीख पुकार नहीं मचती?
  • लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले में रहने वाले किसी भी व्यक्ति ने बदमाशों को भागते नहीं देखा?
  • ऐसे (double murder case) कई सवाल हैं जिनमें पुलिस अपने ही बयान में खुद फंस रही है।

दोनों बहनों की निर्ममता से ली जान

  • जानकारी के मुताबिक, गुडंबा थाना क्षेत्र के बजरंग विहार 8/2 जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज के पास कुर्सी रोड गुडंबा में रहने वाले बद्री प्रसाद की पुत्री केसर श्रीवास्तव उर्फ़ जुग्गुन (59), संदल श्रीवास्तव (45) निवासी 8/1 जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज अकेले रहती थी।
  • मृतकाओं की भतीजी ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करती है।
  • उसकी छोटी बहन रोली श्रीवास्तव गोमतीनगर में नौकरी करती है।
  • ऋचा के अनुसार, जहां उनकी बुआ रहती हैं वहां करीब आधा दर्जन से अधिक कमरे बने हैं और किराये दार भी रहते हैं, एक चाचा फ़ैजाबाद में रहते हैं।

मुंबई से आये बुजुर्ग का गोल्फ क्लब के पास मिला शव!

  • बुआ के भाई कुंजबिहारी हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।
  • ऋचा की माने तो बुआ अपने पति से करीब 20 साल से अलग रह रही थीं।
  • एक प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक के अनुसार उसने 11:00 बजे के करीब एक बहन को बाजार जाते देखा था।
  • शायद इसके बाद ही बदमाश घर में घुसे और दोनों को बंधक बनाकर डकैती डाली।
  • विरोध करने पर दोनों की निर्मम हत्या कर दी।

वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!

  • बदमाश (double murder case) घर का सारा सामान खंगाल कर नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए।
  • सुबह जब दोनों मृतका देर तक नहीं उठीं तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई।
  • दोपहर तक कोई हलचल ना होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
  • इसके बाद डबल मर्डर का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
  • आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद जल्द घटना के खुलासे निर्देश दिए हैं।
  • महिलाओं की निर्मम हत्या का अंदाजा आप तस्वीरें देखकर खुद लगा सकते हैं।
  • कि बदमाशों ने किस तरह से दोनों की जान ली है।

तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!

प्रॉपर्टी विवाद आ रहा सामने, करीबियों पर शक

  • पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में प्रापर्टी विवाद सामने आ रहा है।
  • पुलिस की शक की सुई करीबियों पर गहरा रही है।
  • पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने तो दोनों की हत्या कर दी है।
  • पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने घटना को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए घर का सामान बिखरा दिया होगा ताकि लोगों को लगे कि लूट हुई है।
  • फिलहाल पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है।
  • पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
  • वहीं खोजी कुत्ता घटना स्थल से कुछ दूर पर बने एक गर्ल्स हॉस्टल में जाकर रुक गया।
  • इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्यारा कहीं आसपास ही है।

वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है पुलिस

  • हालांकि इस डबल मर्डर की घटना ने हाईटेक पुलिस की पोल खोल कर रख दी है।
  • अपराध नियंत्रण में तो लखनऊ की पुलिस फेल है लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहती है।
  • अधिकारियों की नजरों में अच्छा दिखने के लिए राजधानी की पुलिस शाम होते ही सड़कों पर गस्त की फोटो खिंचवाकर व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर वॉयरल करते जरूर मिल जायेंगे।
  • लेकिन अपराधी समझ चुके हैं कि पुलिस भी केवल सड़कों पर ही फोटो सेशन करती है।
  • शायद यही वजह है कि गलियों और सन्नाटे वाली जगह पुलिस की गस्त ना करने की वजह से ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं।
  • कानून-व्यवस्था की (two sisters double murder) कहानी पिछले दिनों पीजीआई और गोमतीनगर में पड़ी डकैती से ही आप खुद लगा सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें