राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा इलाके में मंदिर परिसर एक मवेशी के घुसने के बाद दो समुदाय के लोग रविवार की रात आमने-सामने आ गए। दोनों समुदायों की ओर से पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। बवाल की सूचना पर डीएम, डीआईजी, एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इलाके में शांति व्यवस्था के मद्देनजर फोर्स तैनात की गई। बवाल से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बरकरार है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

यह था मामला

  • जानकारी अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित मसालची टोला में बने मंदिर परिसर में रविवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था।
  • भोज में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसी बीच दूसरे समुदाय का एक मवेशी मंदिर परिसर में घुस गया।
  • मवेशी का मालिक जब उसे लेने वहां पहुंचा तो कहासुनी हो गई।
  • कुछ लोगों ने मवेशी को भोजन खाने के दौरान पीट दिया।
  • इस बात की जानकारी संबंधित व्यक्ति ने अपने समुदाय के लोगों को जाकर बताई।
  • इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग काफी संख्या में मंदिर के पास पहुंचे।
  • दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी हुई और देखते-देखते नारेबाजी होने लगी।
  • इस दौरान पथराव और फायरिंग की गई थी। जिससे वहां भगदड़ मच गयी थी।
  • बवाल की सूचना पर डीएम, डीआईजी, एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
  • इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर 25 कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है।
  • फिलहाल वहां तनाव बरकरार है फोर्स तैनात है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें