उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हाई कोर्ट(lucknow HC) भवन में मंगलवार 6 जून को कॉमन सर्विस सेंटर के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ हाई कोर्ट के गोमतीनगर स्थित नए भवन में पहुँच चुके हैं।

जस्टिस डी.बी. भोसले ने किया मेनस्ट्रीमिंग ऑफ़ लीगल एड थ्रू कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण(lucknow HC):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोमतीनगर स्थित लखनऊ हाई कोर्ट(lucknow HC) भवन पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने मेनस्ट्रीमिंग ऑफ़ लीगल एड थ्रू कॉमन सर्विस सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।
  • इस दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले ने सेंटर का लोकार्पण किया।
  • यह कार्यक्रम यूपी स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से आयोजित किय गया था।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी शिरकत की थी।
  • वहीँ राज्य सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

वंदेमातरम् के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम, लगे भारत माता की जय के नारे:

  • मंगलवार को लखनऊ HC में कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण जस्टिस डीबी भोसले ने किया था।
  • यह कार्यक्रम लखनऊ HC के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
  • वहीँ यूपी स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम के साथ हुई।
  • साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम भारत माता की जय के नारों से गूँज उठा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें