राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह तड़के बारिश का कहर (lucknow: heavy rain) देखने को मिला। लखनऊ में बारिश ने नगर निगम और जलकल विभाग की पोल खोल कर रख दी। शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थित बनी रही। डालीगंज, चारबाग, मवैया, आलमबाग, हजरतगंज, इंदिरानगर, चौक सहित कई इलकों में पानी भर जाने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बारिश का कहर लखनऊ सहित आसपास के जिलों हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, शाहजहांपुर, उन्नाव, लखीमपुर, सहित कई जगह देखने को मिला। आसमान में घनघोर काली घटा इस कदर छाई थी कि दिन में ही लोगों गाड़ियों में लाइटें जलानी पड़ीं।
घरों में भरा पानी, निकलना दूभर
- बगैर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के चलते शहर भर की नालियां चोक हो गईं।
- इसके चलते सड़कों पर कमर से ऊपर तक पानी भर गया।
- वहीं नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर घुस गया।
- इसके चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया।
- जलभराव की समस्या, हजरतगंज, डालीगंज, फैजुल्लागंज, चौक, ठाकुरगंज, मड़ियांव, हुसैनगंज, निशातगंज, इंदिरानगर, गुडंबा, चिनहट, पीजीआई, अमौसी, आलमबाग, नक्खास, टुड़ियागंज, मवैया, पीजीआई, शहीदपथ, त्रिवेणीनगर, बीकेटी, मोहनलालगंज, कैसरबाग, चारबाग सहित लखनऊ के सभी इलाकों में रही।
वीडियो: मेट्रो प्रॉजेक्ट से जलभराव में 3 बच्चे लापता, एक की मौत पर बवाल!
लगा रहा भयंकर जाम
- जल भराव के चलते राजधानी की सड़कों पर जल भराव की समस्या रही।
- लोग पानी से बचने के लिए सड़क के दूसरे छोर पर चलते नजर आये।
- शार्टकट के चक्कर में लोग विपरीत दिशाओं में वाहन दौड़ाने लगे इसके चलते कई मोहल्लों में जाम की स्थिति बनी रही।
- शहर के मुख्य मार्गों पर जाम लगने से लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
वीडियो: लखनऊ में बारिश का कहर, सीढ़ी से निकाले गए रोडवेज से यात्री!
नगर निगम पर गंभीर आरोप
- लोगों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- उन्होंने कहा कि नगर निगम के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
- उन्होंने कहा कि पहली बरसात ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।
- नगर निगम ने मानसून आने से पहले शहर के चोक नाले, नालियों की सफाई नहीं कराई।
- पानी की निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं कराये गये।
- जिसकी वजह से बरशात का पानी सड़कों पर भर गया।
- हमेशा की तरह इस बार भी निगम ने कागजों पर सफाई का काम दिखाते हुए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है।
- निगम द्वारा हर साल किये जा रहे करोंड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की शिकायत नगर विकास मंत्री सहित मुख्यमंत्री से भी की गई लेकिन उनके द्वारा आज तक निगम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका खामियाजा आज (lucknow: heavy rain) जनता को भुगतना पड़ रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.