राजधानी पुलिस अपने कारनामों से अक्सर शर्मसार होती रहती है। आमजन की न होकर इलाके के हिस्ट्रीशीटर की चरण वंदना करने वाली इंदिरानगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पर ही जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दिया। (Indira Nagar police)

वीडियो: डॉ. राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियादी को PRO ने दी गलियां

  • आरोप है कि पीड़ित को रोजाना विपक्षियों द्वारा केवल धमकाया जा रहा है।
  • बल्कि उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है।
  • बतौर पीड़ित उसके घर पर अराजक तत्वों का आना जाना लगा है।
  • साथ ही उसके घर पर पत्थर भी फेंके जा रहे है।

वीडियो: शहीद हरेंद्र यादव के परिवार ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक से मिली ख़ुशी

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर सेक्टर-14 श्याम विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अमित यादव केने बताया कि बीती 19 तारीख को वो रसूलपुर से अपने घर जा रहे थे।
  • उनकी गाड़ी जरहरा गांव के पास पहुंची थी कि हिस्ट्रीशीटर चंद्रशेखर व उसका साथी कमलेश ने उनकी गाड़ी रोक ली।
  • गाड़ी से अमित को उतारकर उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगे।
  • इस दौरान फायरिंग भी की हालांकि फायर मिस हो गया। (Indira Nagar police)
  • बकौल अमित उसे जान से मारने की नीयत से चंद्रशेखर व कमलेश ने उसे लाठी डंडों से पीटते हुए उस पर फावड़े से हमला किया।

मां-बाप ने 50 हजार में बेच दी अपनी नाबालिग बेटी

  • जिससे उसका सिर फट गया और सर में लगभग डेढ़ दर्जन टांके लगे।
  • अमित को किसी तरह से बचाकर उसके चालक ने अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी।
  • मामले की शिकायत अमित ने इंदिरानगर थाने में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
  • इलाके के हिस्ट्रीशीटर की पक्षकार बनी इंदिरानगर पुलिस ने यहां भी खेल करते हुए आरोपी चंद्रशेखर व कमलेश के साथ मिलते हुए पीड़ित अमित पर भी 307 का मामला दर्ज कर लिया।
  • अब विवेचना का हवाला देकर उसे इंदिरानगर पुलिस टरकाने में लग गयी है।

युवती ने चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पुलिस जांच में निकला फर्जी

पांच माह पहले दिया था एसएसपी को पत्र

  • पीड़ित अमित ने बताया कि वह चंद्रशेखर के एक मामले की पैरवी कर रहा है और उनका वकील है।
  • कुछ दिन पहले फीस को लेकर चंद्रशेखर से विवाद हुआ था और तभी चंद्रशेखर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
  • जान का खतरा जानते हुए पीड़ित अमित ने लगभग पांच माह पूर्व एसएसपी लखनऊ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की थी।
  • लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हो गए।

मथुरा में महिला ने पति सहित चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

क्या कहते है जिम्मेदार

  • इस संबंध में एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो को ही चोटे आयी थी।
  • इसलिए दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है।
  • मामले की जांच चल रही है पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (Indira Nagar police)

तस्वीरें: डीजीपी सुलखान सिंह ने ली रैतिक परेड की सलामी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें