भले ही यूपी की वर्तमान योगी सरकार महिलाओं (innoceant gangraped) की सुरक्षा के तमाम दावे कर रही हो लेकिन यूपी तो दूर राजधानी में ही लड़कियां और बेटियां सुरक्षित नहीं है। शनिवार सुबह पीजीआई इलाके में एक स्कूल में घुसकर दबंगों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। यह सब उस जगह हुआ जहां स्कूल में ही पुलिस चौकी है।
- हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जब्कि दबंगों ने लड़कियों को बचाने गए कर्मचारी का सिर तक फोड़ कर लहूलुहान कर दिया।
- इस मामले को कुछ ही घंटे बीते थे कि विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से सनसनी फैल गई।
- जैसे ही सोशल मीडिया पर किशोरी के साथ गैंगरेप करके कार सवार युवकों द्वारा फेंकने का सन्देश वॉयरल हुआ तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
- हालांकि थाना प्रभारी (innoceant gangraped) का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा घटनाक्रम
- पुलिस के मुताबिक, हरदोई थाना क्षेत्र के संडीला के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय कविता (नाम काल्पनिक) विभूतिखंड के हैनिमैन चौराहे के निकट सहारा अस्पताल के पास रहकर घरों में झाड़ू पोछा करने का काम करती है।
- शनिवार की शाम उसे बदहवास हालत में पुल के नीचे वहां झोपड़पट्टी में रहने वाले कुछ लोगों ने पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।
- बताया जा रहा इस दौरान झोपड़ी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने उसे कपड़े से ढका।
- इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका उपचार चल रहा है।
- किशोरी का आरोप है कि उसके साथ 5 युवकों ने सूनसान जगह लेजाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद उसे बेहोशी हालत में कार से फेंककर फरार हो गए।
- हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि उसके साथ झोपड़ी में बलात्कार हुआ है।
- हालांकि सच्चाई क्या है इसके बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Gang Rape
#gangrape in lucknow
#gangreape kar fenka
#Gangrepe
#girl
#lucknow
#lucknow me gangrep
#Lucknow Police
#minor
#nabalig ladki se gangrape
#rape
#samuhik balatkar
#thrown by car
#UP Police
#vibhutikhand me gaingrape
#Vishwakhand police station
#कार से फेंका
#गैंगरेप
#नाबालिग
#बलात्कार
#यूपी पुलिस
#लखनऊ
#लखनऊ पुलिस
#लड़की
#विभूतिखंड थाना
#सामूहिक बलात्कार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.