लखनऊ के इंटीग्रल विश्वविद्यालय में फ्री रेडिकल बायोलॉजी एवं मेडिसिन में जैव प्रौद्योगिकी प्रगति (आईसीबीएएफएम-2017) पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई है. इस सम्मलेन में 9 देशों, 40 विश्वविद्यालयों, 12 संस्थानों व भारत के 11 राज्यों के 350 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे.

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया उद्घाटन :

  • लखनऊ के इंटीग्रल विश्वविद्यालय में इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया.
  • इस मौके पर आमंत्रित अतिथि व गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
  • विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर तथा सम्मलेन के मुख्य संरक्षक प्रो एस डब्लू अखतर ने सम्मलेन की कार्यवाही शुरू की.
  • इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ शाहिद जमील(सीईओ) वेलकम ट्रस्ट/डीबीटी इंडिया एलायंस उपस्थित रहे.
  • जबकि प्रो कैस्पर(नीदरलैंड) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
  • प्रो तारिक हक्की(अमरीका), प्रो व्लादिमीर एन सिलनिकोव(रूस), प्रो माजेदा साबरी(कुवैत),
  • डॉ मुश्ताक सिद्दिकी(वाइस चांसलर) विज्ञान प्रौद्योगिकी इस्लामिक विश्वविद्यालय(जम्मू कश्मीर) गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे
  • इस मौके पर प्रो एस डब्लू अखतर ने प्रख्यात मेहमानों व वक्ताओं का आईसीबीएएफएम-17 में स्वागत किया.
  • आईसीबीएएफएम-17 का परिचय कराते हुए उन्होंने कहा कि इस विशाल आयोजन में तीन दिनों में 9 देशों, 40 विश्वविद्यालयों,
  • 12 संस्थानों और भारत के 11 राज्यों के 350 राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे
  • साथ ही फ्री रेडिकल बायोलॉजी एंड मेडिसिन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे
  • इस मौके पर डॉ शाहिद जमील ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का एक हिस्सा होना उनके लिए वास्तव में खुशी की बात है
  • उन्होंने यह भी कह कि हम एक ऐसे युग से गुजर रहे हैं जहां रोग पैटर्न बदल गया है.
  • गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर का पैटर्न अब बदल गया है.
  • साथ ही कहा कि टाइप 2 मधुमेह अब भारत में निचले सामाजिक आर्थिक समाज में स्थानांतरित हो गया है,
  • जिससे भारत मधुमेह और उच्च रक्तचाप की राजधानी में बदलता दिख रहा है.
  • उन्होंने कहा, बुनियादी अनुसंधान और अनुप्रयुक्त अनुसंधान के बीच एक संतुलन बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है
  • उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित अन्य मेहमान व गणमान्य व्यक्तिओं ने सम्मेलन के विषय की सराहना की.

[ultimate_gallery id=”49124″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें