राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित (lucknow: Lift broke down) हाईकोर्ट की बहुखंडी बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई अधिवक्ता मौजूद थे।

वीडियो: सपा की महिला कार्यकर्ता ने इंस्पेक्टर की वर्दी नोची

  • घटना से सिविल कोर्ट की लिफ्ट में मौजूद करीब आधा दर्जन अधिवक्ता और कोर्ट के कई बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
  • हादसे के बाद कोर्ट परिसर में हड़कम्प मच गया।

https://youtu.be/rOMnnOKASE4

शिक्षक ने छात्र को बेंच पर पटका, दो छात्राएं हुईं बेहोश

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
  • वकीलों का कहना है कि ये नई लिफ्ट दो साल पहले ही लगाई गई थी।
  • लेकिन सोमवार को ओवर लोड होने की वजह से लिफ्ट अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरी।
  • फिलहाल पुलिस पूरे मामले (lucknow: Lift broke down) की जांच कर रही है।

बरेली: सोते समय परिवार के 7 लोगों पर तेजाब से हमला

कोर्ट में थी काफी भीड़-भाड़

  • जानकारी के मुताबिक, कई दिनों के अवकाश के बाद आज कोर्ट में काफी भीड़-भाड़ थी।
  • इस दौरान करीब एक दर्जन लोग पांचवीं मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में सवार हुए।

lift broke down in civil court lucknow

  • चौथी मंजिल पर आने से पहले ही वह फंस गई।
  • मदद के लिए पहुंचे लिफ्ट मैन ने पांचवी मंजिल पर जाकर कुछ किया जिससे लिफ्ट सीधे नीचे आ गिरी।

lift broke down in civil court lucknow

  • वजीरगंज कोतवाली इलाके में स्थित सिविल कोर्ट की बहुखण्डीय बिल्डिंग में लगी लिफ्ट सोमवार सुबह टूटकर चौथे फ्लोर से नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया।

lift broke down in civil court lucknow

  • लिफ्ट में सवार करीब आधा दर्जन अधिवक्ता और कोर्ट के कई बाबू घायल हो गए।
  • घायलों को तत्कार बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

lift broke down in civil court lucknow

  • घायलों में कोर्ट के कार्यरत गौतम बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
  • बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट पहले भी एक बार गिर चुकी है।

lift broke down in civil court lucknow

  • हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह लिफ्ट नई थी और हालही में इसका मेंटिनेंस भी कराया गया था।
  • मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

lift broke down in civil court lucknow

  • घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
  • पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटा हुआ है।

lift broke down in civil court lucknow

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें