Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Lucknow : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में लालजी टंडन का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम हुआ

अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में लालजी टंडन का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम हुआ

लख़नऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।लाल जी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। लाल जी टंडन ने 85 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।स्वर्गीय टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर जानकारी दी। आप को बता दे 85 वर्षीय राज्यपाल लालजी टंडन 11 जून से राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी। इसको लेकर मेदांता अस्पताल की तरफ से भी सोमवार को मेडिकल बुलेटिन जारी की गई थी। वह अस्पताल में पिछले कई दिनों से लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। पेट में रक्ताश्राव होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था। इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे। किडनी के साथ-साथ उनके लिवर में भी इंफेक्शन हो गया था।

आशुतोष टंडन ने दूसरा ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनका अंतिम संस्कार राजधानी लखनऊ के चैक स्थित गुलाला घाट पर आज ही अपराह्न 4.30 बजे होगा। इसके पहले स्वर्गीय टंडन के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सुबह दस से मध्याह्न 12 बजे तक हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड स्थित कोठी नं नौ पर रखा जाएगा।

 

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके सोंधी टोला, चैक, लखनऊ स्थित आवास पर जाएगा। वहीं से अपराह्न करीब चार बजे गुलाला घाट के लिए अंतिम यात्रा प्रस्थान करेगी।

आशुतोष टंडन ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की है कि करोना आपदा के कारण सभी लोग शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि शारीरिक दूरी का पालन हो सके।

पीएम ने निधन पर जताया दुख ।

लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे। वे अटल जी के करीबी थे, उनके साथ लंबे वक्त तक रहे। दुख की इस घड़ी में लालजी टंडन के परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं।

 

पीएम मोदी ने कहा कि लालजी टंडन को समाज की सेवा के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी हूं।

सीएम ने निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक की भी घोषणा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है।

वो लखनऊ के प्राण थे। सीएम योगी ने लालजी टंडन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक की भी घोषणा की।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी श्रद्धांजलि।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लालजी टण्डन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्हें राजनीति का लंब अनुभव था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने तथा लखनऊ में उन्होंने अनेक विकास कार्यों को कराया। राज्यपाल ने कहा कि टंडन के निधन से एक अपूरर्णीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की कामना करते हुये दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

Related posts

योगी सरकार से बंगला लेने पर मोर्चा ज्वाइन करने वाले नेताओं ने बदला फैसला

Shashank
6 years ago

लखीमपुर: निघासन विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव का ऐलान

Shashank
6 years ago

उन्नाव: CM योगी के आगमन की तैयारियां हुई पूरी, कई विधायक कार्यक्रम में पहुंचे

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version