उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ महोत्सव-2016 का उद्घाटन आज शाम 6:00 बजे किया गया। मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने बताया कि भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय पार्क सेक्टर-एल निकट बिजली पासी किला आशियाना में किया गया। हलाकि इस बार उद्घाटन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे जबकि जंतु विज्ञान मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा सहित कई नेता और आयोजक मौजूद रहे। महोत्सव का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया इसके बाद आयोजकों ने कंदीलें उड़ाकर जश्न मनाया। इस दौरान एक कंदील पंडाल में घुस जाने से हड़कंप मच गया। उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।

यह होंगे कार्यक्रम

  • मण्डलायुक्त ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि  25 नवंबर 2016 को ओपनिंग क्लासिकल शोवाना नारायण के कार्यक्रम से किया जाएगा।
  • 26 को निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम है।
  • उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 27 को कवि सम्मलेन होगा।
  • 28 को रॉक नाइट शंकर एहसान लॉय द्वारा होगा।
  • 29 को सूफी नाइट कैलाश खेर द्वारा होगा।
  • 30 को बॉलीवुड नाइट नीति मोहन द्वारा होगा।
  • एक दिसंबर को प्राइड ऑफ यूपी कनिका कपूर करेंगी होगा।
  • हसन रिजवी द्वारा 2 को गजल नाइट।
  • रूपसिंह राठौर द्वारा 3 को मुशायरा नाइट होगी जो उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा की जायेगी।
  • 4 को कॉमेडी नाइट राजू श्रीवास्तव द्वारा तथा 5 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित किया जााएगा।

[ultimate_gallery id=”31343″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें