[nextpage title=”लखनऊ महोत्सव ” ]

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय पार्क सेक्टर-एल निकट बिजली पासी किला आशियाना के पास हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ महोत्सव-2016 का आयोजन किया गया है । आज महोत्सव के दुसरे दिन लोगों कि अच्छी ख़ासी भीड़ महोत्सव का मज़ा लूटने पहुंची। महोत्सव पहुंचे लोगों ने जहाँ कवी सम्मलेन का जम कर लुत्फ़ उठाया वहीँ दूसरी तरफ नोट बंदी से परेशान चल रहे लोगों ने मौके का फ़ायदा उठाते हुए लखनऊ महोत्सव में लगाए गए मोबाइल एटीएम का भी भरपूर इस्तेमाल किया ।

जरीना उस्मानी ने किया उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण बूथ का उदघाटन

  • उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं को सशक्त और जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • महिलाओं को मज़बूत बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1090 हेल्प लाइन भी शुरू की थी।
  • लखनऊ महोत्सव में भी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान बूथ लगाया गया है।
  • जिसका उदघाटन आज यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने किया।

[/nextpage]

[nextpage title=”लखनऊ महोत्सव ” ]

पर्यटन विभाग की वेबसाईट पर दिए नम्बर भी शो-पीश

  • वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार तमाम माध्यमों से यूपी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खूब प्रचार कर रही है।
  • लेकिन पर्यटन विभाग की हकीकत यह है कि अगर कोई जानकारी लेने के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाईट पर दिए नंबरों पर संपर्क करे तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।
  • कारण यह है कि यहां दिए गए नंबर पर कभी कॉल रिसीव नहीं होती है।
  • इतना ही नहीं इस साईट पर लखनऊ महोत्सव की कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए संपर्क।
  • नंबर 0522-2304870 पर फोन नहीं उठता।
  • जबकि 9415940070, 9935086182 दोनों नंबर बंद रहते हैं।

यह होंगे लखनऊ महोत्सव के कार्यक्रम

  • मण्डलायुक्त ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसके अंतर्गत ।
  • 25 नवंबर 2016 को ओपनिंग क्लासिकल शोवाना नारायण के कार्यक्रम से किया जाएगा।
  • 26 को निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम है।
  • उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 27 को कवि सम्मलेन होगा।
  • 28 को रॉक नाइट शंकर एहसान लॉय द्वारा होगा।
  • 29 को सूफी नाइट कैलाश खेर द्वारा होगा।
  • 30 को बॉलीवुड नाइट नीति मोहन द्वारा होगा।
  • एक दिसंबर को प्राइड ऑफ यूपी कनिका कपूर करेंगीहोगा।
  • हसन रिजवी द्वारा 2 को गजल नाइट।
  • रूपसिंह राठौर द्वारा 3 को मुशायरा नाइट होगी जो उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा की जायेगी।
  • 4 को कॉमेडी नाइट राजू श्रीवास्तव द्वारा तथा 5 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित किया जााएगा।

यह होंगें लखनऊ महोत्सव के आकर्षण का केंद्र

  • कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ महोत्सव में विशेष आकर्षण के तहत पंतग प्रतियोगिता।
  • नौका रैली, विन्टेज कार रैली, राइफल शूटिंग, राष्ट्रीय कुश्ती, युवा महोत्सव एनाट्य समारोह।
  • शिल्प मेला, फोटो प्रदर्शनी, एग्रीहार्टीटेक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,
  • शैडोएैक्ट, साइकिल स्टण्ट, लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :‘रैंप वॉक’ में स्टेज पर उतरे जावेद जाफरी, देखिये आकर्षक तस्वीरें!

 

[/nextpage]

 

[ultimate_gallery id=”31584″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें