एक तरफ जहां लखनऊ महोत्सव में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना लखनऊ के नन्हें बच्चों ने क्रिसलेस-2016 (कोश कीट) कार्यक्रम के अपनी बहुरंगी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने पर्सनाॅलिटी डेवलपमेंट, व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने हुनर प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

देखिये 12 exclusive तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”33093″]

पंजाब का कार्यक्रम बच्चों ने किया प्रस्तुत

  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म सम्मान, नैतिकता के द्वारा उनका सर्वांगीण विकास करना था।
  • हर एक बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में विशेष योग्यता रखता है।
  • यह कार्यक्रम सभी बच्चों को समस्त क्षेत्रों में अपने व्यक्तित्व छिपी कुशलताओं व योग्यताओं को प्रस्तुत करने का एक भव्य मंच देता है इसके द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।
  • इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत वेलकम साॅग (स्वागत गीत), पंजाब, रील एंड रीयल एटिकेट, एड जिंगल ‘रेडियो’/सुपरहाउस, हेरिटेज वाॅक, आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
  • इसके अंतर्गत जहां नन्हें-मुन्नों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं ‘पंजाब’ कार्यक्रम में पंजाब के विशय में रोचक जानकारियों को बच्चों ने स्वयं बडे़ ही रोचक व मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया।
  • इसमें पंजाब की कला और संस्कृति, भागड़े की धूम थी तो वहीं हेरीटेज वाॅक में लखनऊ के नवाबी अदांज, लजीज व्यजंनो की खुशबू तथा कथक में लखनवी तहजीब, संस्कृति व कला की झलक देखने को मिली।
  • इस अवसर पर प्रधानाचार्या कविता विज ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें