लखनऊ-महोत्सव में का आज 5 वां दिन है। मंगलवार को लखनऊ-महोत्सव में कई प्रोगार्मों का आयोजन किया गया। मासूम बच्चों ने महोत्सव में खूब मस्ती की तो युवतियों ने जमकर खरीददारी भी की। बच्चों ने ऊंचे झूलों का लुफ्त उठाया तो युवतियों ने मेंहदी और चूड़ियां खरीदीं। महोत्सव में महिलाएं और बच्चे मस्ती करते दिखे। लेकिन पंडाल में समां उस समय बंध गया जब नन्हें-नन्हें इन कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य कला की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

[ultimate_gallery id=”32341″]

यह है इस बार अलग

  • हमेशा से लखनऊ महोत्सव का मुख्यद्वार रुमी गेट का बनाया जाता था लेकिन इस बार मुख्यद्वार रुमी गेट की जगह लोहियाद्वार बनाया गया है।
  • अवध वास्तुकला का प्रतीक रुमी गेट 600 फीट ऊंचा है।
  • इस गेट का नाम 13वीं शताब्दी के महान सूफी फकीर जलाल उद दीन मुहम्मद रुमी के नाम पर रखा गया।
  • रुमी गेट लखनऊ के प्रवेश द्वार गेट के रुप में विख्यात है।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम ड्रोन से रखी जा रही है नजर:

  • लखनऊ महोत्सव में ड्रोन से पूरे कैंपस पर नजर रखी जा रही है.
  • कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है.
  • पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की कोशिश की जा रही है.
  • काफी हद तक लोग सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये.
  • वहीँ दुसरी तरफ चरखी और मौत का कुंआ भी भीड़ जुटाने में कामयाब रहा है.
  • जैसे-जैसे महोत्सव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की रूचि बढ़ते जा रही है.
  • मोबाइल एटीएम का इंतजाम भी यहाँ देखने को मिला है.
  • लोगों ने कतार में लगकर पैसे निकाले.
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ये सुविधा जनता के लिए उपलब्ध कराई गई है.
  • फूड स्टॉल भी काफी हद तक सज चूके हैं.
  • लोग अपने पसंदीदा खाद्य पदार्थों का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं.
  • राजस्थान की स्पेशल कचौड़ी सभी को पसंद आ रही है.
  • एक-दो दिन में पूरा कैंपस स्टॉल से भर जाएगा, ऐसा महोत्सव प्रबंधन का कहना है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें