उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान होना है, दूसरेम चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है, गौरतलब है कि, इतिहास में यह पहला मौका होगा जब राजधानी लखनऊ के मेयर पद पर कोई महिला प्रत्याशी चुनी जाएगी।

लखनऊ को मिलेगी पहली महिला मेयर:

  • लखनऊ नगर निगम के लिए मतदान रविवार को होने वाले दूसरे चरण में किया जायेगा।
  • इस दौरान 1 दिसंबर को आने वाले चुनावी परिणाम में पूरे सूबे में किसी भी दल का दबदबा हो, लेकिन राजधानी लखनऊ में मेयर का पद महिला को ही मिलेगा।
  • जिसका कारण है कि, इस बार लखनऊ की सीट महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित की गयी है।
  • गौरतलब है कि, अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत को झोंक रहे हैं।

57 साल में 18 नगर प्रमुख और महापौर निर्वाचित, 100 साल में पहली महिला मेयर:

  • साल 2017 के निकाय चुनाव के तहत इस बार राजधानी लखनऊ इतिहास रचने वाली है।
  • 57 साल के इतिहास में पहली बार राजधानी लखनऊ को कोई महिला मेयर मिलेगी।
  • गौरतलब है कि, 57 सालों में अब तक कुल 18 नगर प्रमुख और महापौर निर्वाचित हो चुके हैं।
  • जिनमें राज कुमार श्रीवास्तव 1 फरवरी 1960 को पहले लखनऊ के पहले नगर प्रमुख बने थे।
  • तब से लेकर अब तक कुल 18 नगर प्रमुख राजधानी लखनऊ को मिल चुके हैं।
  • जिनमें से 5 जनसंघ,
  • 8 कांग्रेस,
  • 5 भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे हैं।
  • ज्ञात हो कि, 21 नवम्बर 2002 से नगर निगम में नगर प्रमुख को महापौर या मेयर कहने की परंपरा शुरू की गयी।

लखनऊ नगर निगम के इतिहास का संक्षिप्त विवरण:

  • #राजकुमार श्रीवास्त: 1 फरवरी 1960 से 1 फरवरी 1961 तक
  • #गि‍र‍िराज धरणा रस्तोगी: 2 फरवरी 1961 से 1 मई 1962 तक
  • #डॉ. पुरूषोत्तम दास कपूर: 2 मई 1962 से 1 मई 1963 तक
  • #डॉ. पुरूषोत्तम दास कपूर: 2 मई 1963 से 1 मई 1964 तक
  • #कैप्टन वीआर मोहन (एमएलसी): 2 मई 1964 से 1 मई 1965 तक
  • #ओम नारायन बंसल: 2 मई 1965 से 31 जून 1966 तक
  • #डॉ. मदन मोहन स‍िंह स‍िद्धू: 4 जुलाई 1968 से 30 जून 1969 तक
  • #बालक राम वैश्य: 1 जुलाई 1969 से 30 जून 1970 तक
  • #बेनी प्रसाद हलवास‍िया: 1 जुलाई 1970 से 30 जून 1971 तक
  • #डॉ. दाऊजी गूप्त: 5 जुलाई 1971 से 30 जून 1972 तक
  • #डॉ. दाऊजी गुप्त: 1 जुलाई 1972 से 30 जून 1973 तक
  • #डॉ. दाऊजी गूप्त: 26 अग्त 1989 से 27 मई 1992 तक
  • #डॉ. अनिलेश दास: 13 मई 1993 से 30 नवंबर 1995 तक
  • #डॉ. एससी रॉय: 1 दिसंबर 1995 से 30 नवंबर 2000 तक
  • #डॉ. एससी रॉय: 1 दिसंबर 2000 से 13 फरवरी 2006 तक
  • #डॉ. नदनेश शर्मा: 14 नवंबर 2006 से 23 फरवरी 2011 तक
  • #डॉ. नदनेश शर्मा: 14 जुलाई 2012 से 19 माचा 2017
  • #सुरेश अवस्थी (कार्यकारी): 24 मार्च 2017 से 11 अगस्त 2017

ये हैं लखनऊ मेयर पद की प्रत्याशी:

  • संयुक्ता भाटिया: भाजपा
  • मीरा वर्धन: समाजवादी पार्टी
  • बुलबुल गोडियाल: बहुजन समाज पार्टी
  • प्रेमा अवस्थी: कांग्रेस
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें