प्रधानमंत्री के बाद दूसरी बार अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे रहे नरेंद्र मोदी को कार्यवाहक महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी चांदी की चाबी (silver key) सौंपेंगे। काफी पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार वह प्रधानमंत्री के राजधानी में प्रवेश से पहले उन्हें शहर की चाबी एयरपोर्ट पर देंगे।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के भाई ने युवक को मारी गोली, FIR दर्ज!

एक बार डॉ. दिनेश शर्मा दे चुके हैं चाबी

  • बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मोदी राजधानी आये थे तो उन्हें इससे पहले तत्कालीन महापौर एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने चांदी की चाभी उन्हें परंपरागत तरीके से सौंपी थी।

ये भी पढ़ें- PM की सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मी खुद बना रहे खाना!

  • यह दूसरा मौका होगा जब महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी पीएम को चांदी की चाबी सौंपेंगे।
  • इसके बाद पीएम शहर में प्रवेश करते हुए आगे का सफर तय करेंगे।
  • कार्यवाहक महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि वह नगर निगम की वित्तीय स्थिति व अन्य समस्याओं का मुद्दा पीएम के सामने उठाएंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी के इन 17 जिलों में जल्द बनेंगे पासपोर्ट, नहीं आना पड़ेगा लखनऊ!

  • उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद उनसे दिल्ली आकर समस्याएं बताने का समय मांगेंगे।
  • समस्याओं में मुख्य रूप से कर्मचारियों के वेतन व पेंशन सहित कई अन्य बिंदु शामिल रहेंगे।
  • गौरतलब है कि आज पीएम मोदी शहर में रहेंगे। वह अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
  • यहां वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करके दिल्ली वापस लौट जायेंगे।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी परियोजना: दूसरी वर्षगांठ से कार्ड से भरें जुर्माना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें