लखनऊ में मेट्रो रेल का जल्द आगाज़ होगा आज श्री सिटी चेन्नई से लखनऊ मेट्रो की पहली खेप लखनऊ को रवाना हुई

 मेट्रो का ट्रायल रन एक दिसम्बर से

  • लखनऊ स्मार्ट सिटी बनने की राह पर  चल चुकी है.उत्तर प्रदेश सरकार को लखनऊ वालों को मेट्रो का तोहफा देने जा रही है.
  • आज श्री सिटी चेन्नई स्थित M/S Alstom की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से.
  • लखनऊ मेट्रो की पहली खेप लखनऊ को रवाना की गई.
  • अभी मेट्रो रेल के चार डब्बे सड़क के रास्ते लखनऊ आ रहे हैं .

    लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो की चाबिया सौपीं

  • चार नवम्बर को  उत्तर प्रदेश  मिनिस्टर श्री यासर शाह को सौपी थी.
  • आठ से दस दिनों में इन डिब्बों का आगमन लखनऊ डिपो पर होगा.
  • डब्बों के आगमन के बाद मेट्रो रेल को ट्रायल पर चलाया जाएगा.
  • लखनऊ मेट्रो का ट्रेल संचालन आगामी एक दिसम्बर 2016 से होगा.
  • लखनऊ मेट्रो का कंस्ट्रक्शन ज़ोरों से चल रहा है.
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो रेल का कार्य जल्द से जल्द ख़त्म करने के निर्देश जारी किये हैं.
  • लखनऊ की जनता मेट्रो कंस्ट्रक्शन से भारी ट्रैफिक का सामना कर रही है.
  • मेट्रो संचालित होने पर ट्रैफिक में आणि वाली दिक्कतें ख़त्म हो जाएंगी.
  • लखनऊ वासियों मेट्रो रेल शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें