लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने बुधवार को आखिरकार सफलता पूर्वक ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो के भीतर से मवैया मेट्रो स्टेशन तक 6.5 किलो मीटर लंबे ट्रैक पर अपने प्रथम मेट्रो ट्रेन का टेस्ट ट्रायल परीक्षण किया। बता दें वर्तमान में प्रक्रिया के तहत मेट्रो ट्रेन का सतत परीक्षण और कमीशन डिपो में जारी है। परीक्षण के अगले स्तर में आगे जाने से पहले यूरोप की विशेष प्रयोगशाला में दर्ज किए गए विभिन्न परीक्षणों और मापदंडों की पुष्टि की जाती है। डिपो के अंदर ट्रैक्शन (कर्षण) और ब्रेकिंग की अलग-अलग प्रणालियों का परीक्षण, अलग-अलग गति जो धीरे-धीरे घंटा 5 किमी प्रति घंटा से 90 किमी प्रति घंटा की वृद्धि तक की गई। ट्रेन का परीक्षण संचालन विभाग की निर्धारित योजना के अनुसार किया जा रहा है। बता दें किपिछले दिनों भी इसका ट्रायल रन होना था लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह निरस्त हो गया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें