लखनऊ मेट्रो चलने से पहले ही कई बार हादसों के घेरे में आ चुकी है। दरअसल मेट्रो का काम करवा रही एलएंडटी कंपनी की लापरवाही के चलते पिछले साल से अब तक (shuttering collapse story) कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं।

  • लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली नतीजन लगातार हादसे हो रहे हैं।
  • शुक्रवार को फिर अचानक अमौसी एयरपोर्ट के निकट शटरिंग बाइक सवार पर गिर गई।
  • इस हादसे में दो युवक बुरी तरह चोटिल हो गए।
  • आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने उसे अवध अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
  • घायलों के नाम अजीत कुमार गुप्ता और रवि बताया जा रहा है। पुलिस और मेट्रो अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के पास बाइक सवार पर गिरी मेट्रो की शटरिंग!

इससे पहले भी हो चुके कई हादसे

  • शटरिंग गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
  • 3 अगस्त 2017 को आलमबाग के मधुबननगर निवासी ऑटो चालक महेश वर्मा, सवारी विप्लव सहित मेट्रो कार्य में लगे तीन कर्मचारियों पर बीमा अस्पताल के मेट्रो की काफी वजनी लोहे की चादर युक्त बैरिकेटिगं अचानक ऑटो पर पलट गई थी। इसमें तीनों लोग जख्मी हो गए थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

  • 4 अगस्त 2017 को आलमबाग इलाके के पंजाबी टोला की रहने वाली शोभा चौरसिया और सहकर्मी विनोद श्रीवास्तव के साथ सेल्स के लिए स्कूटी से जा रही थीं। विनोद स्कूटी चला रहे थे और शोभा पीछे बैठी थीं। चंदर नगर चौकी के पास से गुजरते वक्त मेट्रो गर्डर से सरिया का बंडल शोभा के ऊपर जा गिरा था इसमें दोनों घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कॉलिंग कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़!

  • 17 अप्रैल 2016 को आलमबाग बस अड्डे के सामने पुल के हिस्से को जोड़ने के लिए क्रास आर्म बनाने के दौरान आलमबाग बस अड्डे की तरफ वाला 10 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा स्लैब भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में एलएंडटी के लिए काम कर रहा मजदूर सोहनलाल बुरी तरह घायल हो गया जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त होने पर उसका ड्राइवर हितेश और उसमें बैठी सवारी मोहम्मद नुजेद को मामूली चोटें आयीं थीं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: बीच सड़क पर लखनऊ पुलिस की गुंडई!

  • 9 जून 2017 को सरोजनीनगर इलाके में मेट्रो की शटरिंग गिरने से अजीत कुमार गुप्ता और रवि बुरी तरह घायल हो गए। (shuttering collapse story) दोनों घायलों को अवध अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- मायावती के ड्रीम प्रॉजेक्ट में लगे 60 लाख के हाथी की टूटी सूंड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें