इंतजार अब खत्म हुआ, आज से हमारी मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 11 बजे लखनऊ मेट्रो को हरी झण्डी दिखाएंगे। पहले दिन मेट्रो ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से सिंगारनगर स्टेशन के बीच दौड़ेगी। सिर्फ 2 साल और 2 महिने के कम समय में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो को धरातल पर उतारकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक मिशाल पेश की है। लखनऊ मेट्रो का तानाबाना बुनने वाले और मेट्रोमैन  के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन खुद ट्रायल रन के मौके पर मौजूद रहेंगे।

  • लखनऊ मेट्रो का पूरा कार्यक्रम दो हिस्सों में रहेगा।
  • पहले सुबह 10.30 बजे सीएम अखिलेश यादव ट्रांसपोर्टनगर डिपो का लोकोर्पण करेंगे।
  • यहां, डिपो कंट्रोल सेंटर, ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट और अन्य सुविधाओं का उद्घाटन होगा।
  • ट्रांसपोर्टनगर डिपों का लोकार्पण करने के साथ ही सीएम यहां से ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना करेंगे।
  • इसके बाद सीएम अवध चौराहा के लिए रवाना होंगे।
  • अवध चौराहा पहुंच कर सुबह 11 बजे सीएम लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।

10 दिनों तक हुआ स्टेटिक और डायनमिक ट्रायलः

  • सोमवार को सफल प्री-ट्रायल होने के बाद ट्रेन को एलिवेटेड रूट पर उतारने की अनुमति मिल चुकी है।
  • लखनऊ मेट्रो को ट्रैक पर उतारने से पहले एलएमआरसी और कोच बनाने वाली कंपनी अलस्टॉम ने 10 दिनों तक इन कोचों का स्टेटिक और डायनमिक ट्रायल किया।
  • इस दौरान ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम, बैकअप कंट्रोल रूम कनेक्टिविटी आदी कि जांच की गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें