कुछ ही महीने पहले जहां टी0बी0एम0 (tbm ganga) गोमती हजरतगंज पहुंच चुकी थी। वहीं गुरुवार को दूसरी टी0बी0एम0 गंगा जो डाउन लाइन पर काम कर रही थी भी आज महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज के नीचे पहुंच गयी। सचिवालय भूमिगत मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन से डाउन लाइन की दूरी 783 मीटर है। जिसमें मात्र 38 मीटर की दूरी शेंष बची है, यह सुरंग 5.8 वर्ग क्षेत्र मे बनी हुयी है।

ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना!

lucknow metro tbm ganga

कड़ी चुनौतियों का करना पड़ा सामना

  • सुरंग बनाने के इस कार्य में एल0एम0आर0सी ने कई चुनौतियों का सामना किया है।
  • जिसके संकरित रास्ता, पुरानी इमारते और भू-तल और दूकानों के समीप से टीबीएम मशीन को ले जाना शामिल रहा हैं।

ये भी पढ़ें- चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से हुई रवाना, 10 दिन में पहुंचेगी लखनऊ!

  • इस सुरंग को बनाने के पूरे कार्य को एक बहुत ही उच्च प्रणाली के द्वारा तैयार कर अति आधुनिक मशीने का उपयोग किया गया है।
  • जिसमें अनुभवी विशेषज्ञों व सुरक्षा के सभी मानको का ख्याल रख कर और संरेखण नियंत्रण के साथ एक समर्पित टीम के द्वारा सुरंग बनाने के इस पूरे प्रकिया को किया गया हैं।

ये भी पढ़ें- मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी!

  • अत्यानुधिक कम्प्यूटारजाईज्ड टनल गाईडेन्स सिस्टम के द्वारा टनल पर कार्य करते समय सख्त संरक्षण नियंत्रण रखा गया।
  • एल0एम0आर0सी0 के अधिकारियो ने टनलिंग प्रोजेक्ट (tbm ganga) के पूरें हुए कार्य कें लिए हजरतगंज के निवासियों और दुकानदारों को उनके अत्यन्त उत्साहवर्धक समर्थन के लिये प्रशंसा की है एवं आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- एलएमआरसी को प्राप्त हुआ लखनऊ मेट्रो ट्रेन का चौथा सेट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें