लखनऊ मेट्रो केस के लिए भूमिगत खुदाई का काम आज से शुरू होगा। मालूम हो कि चारबार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक अंडरग्राउंड रूट बनाया जाना है। इसके लिए लिए आज से जमीन के नीचे गर्डर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। जमीन के नीचे खुदाई करने वाली मशीन लखनऊ पहुंच चुकी है और आज आशियाना में इस मशीन का शक्ति परीक्षण किया जाएगा।

metro-hazrat-ganj

  • पैनल को जमीन में भेजने के पहले टनल बोरिंग मशीन के खुदाई की जाएगी।
  • टनल बोरिंग की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी से लोगों को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
  • इसके लिए निकलने वाली मिट्टी को रात के समय ट्रकों में भरकर निकाला जाएगा।
  • मिट्टी को सूखा रखने के बजाए गीला करके लोड किया जाएगा और उस पर तिरपाल ढका रहेगा।
  • इसके पहले हुसैनगंज और सचिवालय के सामने गाइड वॉल बनाई गई है।
  • साथ ही सचिवालय से हुसैन गंज की तरफ डाईफ्राम वॉल बनती हुई जाएगी।
  • वहीं, टनल बोरिंग मशीन हजरतगंज की तरफ चलेगी।

metro-hazrat-ganj

3 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगेः

  • मशीन की सहायता से मेट्रो के रूट में अंडरग्राउंड फेज पहले पूरा किया जाएगा।
  • इस अंडरग्राउंड फेज में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे।
  • अंडरग्राउंड फेज का पहला स्टेशन हुसैनगंज में बनाया जाएगा।
  • इसका दूसरा अंडरग्राउंड स्टेशन सचिवालय पर बनाया जाएगा।
  • वहीं तीसरा अंडरग्राउंड स्टेशन हजरतगंज मेट्रो स्टेशन बनेगा।
  • एक स्टेशन की लंबाई करीब 300 मीटर रखी जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें