समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के बाद पहले दिन का (first commercial run) शो फ्लॉप हो गया। आज सुबह मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों की जान पर बन आई।

वीडियो: लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही हुई ख़राब, सैकड़ों यात्री फंसे

  • अचानक बीच रास्ते में आई तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो बीच रास्ते में खड़ी हो गई।
  • इस दौरान ऐसी, दरबाजे बंद होने से तापमान बढ़ने सेयात्री बेचैन हो गए और घुटन महसूस करने लगे।
  • इस ट्रेन में 100 से अधिक यात्री फंसे रहे।
  • कोच में फंसे कुछ मीडियाकर्मी करीब आधे घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन जब दरबाजे नहीं खुले तो उन्होंने मैसेज वायरल कर दिया।
  • मेट्रो के ख़राब होने की सूचना मिलते ही एलएमआरसी प्रशासन में हड़कंप मच गया।
  • आनन-फानन में मेट्रोकर्मी मौके पर पहुंचे और लखनऊ मेट्रो के इमरजेंसी गेट से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित यात्रियों को बाहर निकाला।
  • बता दें कि लखनऊ मेट्रो के ट्रॉयल रन का अखिलेश यादव ने उद्घाटन किया था। जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसके कमर्शियल रन का उद्घाटन किया तो सपा कार्यकर्ता “राम नाम जपना, पराया माल अपना” जैसे नारे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते दिखे।

लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले 5KD vs 4VD जंग शुरू

अचानक ब्रेक लगाने से फंसी मेट्रो

  • बता दें कि बुधवार सुबह मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्री सवार हुए।
  • जिस समय यात्री मेट्रो में बैठे उस समय उनके भीतर काफी उत्साह था।
  • लेकिन मेट्रो ट्रेन जब मवैया स्थित स्‍पेशल स्‍पैन के पास पहुंची तो पायलेट ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
  • तकनीकी कर्मचारियों के मुताबिक, ब्रेक किसी कारण से चिपक गया जो सही नहीं हो रहा था।
  • इसके चलते ट्रेन रास्ते में खड़ी हो गई।
  • उनकी मानें तो ट्रेन के ट्रैक्‍शन में कुछ फॉल्‍ट था।
  • इस ट्रेन में कुछ मीडियाकर्मी भी यात्रा के लिए बैठे थे।
  • जब ट्रेन करीब आधे घंटे भर तक तकनीकी खराबी के कारण खड़ी रही।
  • तकनीकी खराबी की वजह से लाइट्स और एयर कंडीशनर बंद हो गए और लोग दहशत में आ गए।
  • पहली समस्‍या का (first commercial run) पता लगाने में लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को 20 मिनट से ज्‍यादा लग गए।
  • बाकी ट्रेनें उसकी ट्रैक पर आराम से चल रही थीं।
  • लोग भीतर बदहवास थे क्‍योंकि एसी नहीं चल रहा था और तापमान बढ़ता जा रहा था, कोच में पीने का पानी भी नहीं था।
  • जब ट्रेन के दरबाजे नहीं खुले तो मीडियाकर्मियों ने ये मैसेज वायरल कर दिया।
  • इसके चलते एलएमआरसी अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।
  • अनन-फानन में यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिये बाहर निकाला गया और घंटो की मशक्कत के बाद उन्हें मवैया मेट्रो स्टेशन ले जाया गया।
  • ट्रेन से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के 415 पृथक पारिवारिक आवास परिसर का हुआ उद्घाटन

राजनाथ और योगी ने दिखाई थी हरी झंडी

  • गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो की पहली सेवा का उद्घाटन किया।
  • इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, स्थानीय विधायक और केंद्रीय गृह और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप पुरी सहित परियोजना के मुख्य सलाहकार ई. श्रीधरन भी मौजूद थे।
  • इस दौरान सभी नेताओं ने पहली मेट्रो (2803) की सवारी की।
  • उद्घाटन समारोह के दौरान एक बात खास दिखी थी कि श्रीधरन जिन्हें मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है उन्हें ही नेताओं ने लाइन में सबसे पीछे खड़ा दिया था।
  • हालांकि पहले दिन ही आई खराबी कई सवाल खड़े कर रही है।
  • वहीं मेट्रो में खराबी की (first commercial run) सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता और नेता ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे और जानकारी ली।

https://youtu.be/_ClayKJzrlg

लखनऊ मेट्रो का आधिकारिक बयान

  • आज सुबह लगभग 7:15 बजे एक मेट्रो ट्रेन जो चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक रास्ते पर चल रही थी, तकनीकी रूप से ख़राब हुई।
  • जब दुर्गापुरी और मवैया मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन चल रही थी, तो आपातकालीन ब्रेक (ईबी) को ट्रेन में लगाया गया था।
  • ट्रेन के भीतर यात्रा करने वाले सभी 101 यात्रियों को ट्रेन के आपातकालीन निकास द्वार के माध्यम से बाहर निकाला गया।
  • सभी को सुरक्षित रूप से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन में ले जाया गया।
  • दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से, सभी 101 यात्रियों को एक अलग ट्रेन ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन में ले लिया।

बाकी मेट्रो सामान्य रूप से चल रही हैं

  • मेट्रो स्टेशन से उसके बाद से निकल जाने वाले सभी यात्री इस बीच की अवधि के दौरान, ट्रेन के अंदर सभी यात्रियों को एलएमआरसी अधिकारियों द्वारा उचित देखभाल की जाती रही।
  • उन्हें आवश्यक हर देखभाल और समर्थन प्रदान किया जाता था।
  • दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो स्टाफ / अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मेट्रो यात्रियों को किसी और असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
  • ट्रेन जो तकनीकी दृष्टि से ख़राब हुई है मेट्रो सेवा से ली गई है और इसे ट्रांस्क्शन नगर कार्यशाला / डिपो को समस्या निवारण प्रयोजन के लिए ले जाया गया है।
  • हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य (first commercial run) रूप से परिवहन नगर और चारबाग के बीच चल रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें