निर्माणाधीन लखनऊ मेट्रो देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें ब्रेक्स के लिए डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जायेगा।
सबसे तेज ट्रैक बनाने का कीर्तिमान लखनऊ मेट्रो के नाम:
- सूबे में बन रही लखनऊ मेट्रो में पहली बार ऐसा होगा जब ट्रेन में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जायेगा।
- इससे पहले भी लखनऊ मेट्रो के नाम सबसे तेज ट्रैक बनाने का रिकॉर्ड भी है।
- मेट्रो में एक टॉक बटन लगाया जायेगा, जिससे यात्री किसी भी आपात स्थिति में इससे मेट्रो को रोक सकते हैं।
एक से दूसरे स्टेशन के बीच लगेगा 2 मिनट का समय:
- लखनऊ मेट्रो के एक स्टेशन से चलने और दूसरे स्टेशन पर पहुँचने में करीब 2 मिनट का समय लगेगा।
- वहीँ ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग पहुँचने में करीब 14 मिनट का समय लगेगा।
- हर स्टेशन पर मेट्रो का स्टॉप सिर्फ 20 सेकंड का होगा।
- मेट्रो की सामान्य रफ़्तार 75 किमी/घंटा होगी।
- एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन हल्की स्टेनलेस स्टील की प्लेट से बनायी जा रही है।
- साथ ही ट्रेन स्टेशनों की सूचना देने के लिए एलईडी के साथ एलसीडी डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जायेगा।
- मेट्रो में दिव्यांग के अलावा लगभग 224 सीटें उपलब्ध होंगी।
- मेट्रो के कोच चेन्नई में बनाये जा रहे हैं और उनका निर्माण अल्सटॉम कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
- मेट्रो के पहले कोच का शेल बनाकर तैयार किया जा चुका है, जिसे कंपनी ने रिकॉर्ड समय में बनाया है।
- इस साल नवम्बर के अंत तक 4 कोच लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेंगे।
‘टॉक बटन’ के दुरूपयोग पर लगेगा जुर्माना:
- मेट्रो में एक टॉक बटन लगाया जायेगा जिससे आपात स्थिति में ड्राईवर से बात कर ट्रेन को रोका जा सकेगा।
- साथ ही टॉक बटन के दुरूपयोग पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार