निर्माणाधीन मेट्रो की शटरिंग गिरने के हादसे के बाद मेट्रो स्‍टेशन का निर्माण कार्य 15 दिन के लिए रोक दिया गया है। मैट्रो के काम को रोककर मलवा गिरने के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जायेगी। हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्‍यीय कमेटी ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।lucknow metro work stop

आलमबाग बस अड्डे पर मैट्रो स्‍टेशन के क्रास आर्म का मलबा और शटरिंग गिरने के मामले में निर्माण कंपनी एलएंडटी और एलएमआरसी के दो विशेषज्ञ जांच करेंगे। मुख्‍य सचिव आलोक रंजन के निर्देशानुसार अगर भविष्‍य में भी इस तरह की लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों को जेल भेजा जायेगा।

गौरतलब है कि रविवार को अचानक मैट्रो की शटरिंग गिरने की वजह से एक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया था। इस ऑटो को आलमबाग थाने पर जमा कर दिया गया था।  इस हादसे की वजह से कई मजदूर भी बुरी तरह घायल हो गये थे।  कंक्रीट और शंटरिग का जो मलबा रविवार सुबह आठ बजे गिरा , उसे सोमवार को वहां से हटा दिया गया था। जांच टीम के पहुंचने से पहले ही एलएंडटी के मजदूरों ने मलबे को घटनास्‍थल से हटाकर वहां पर बैरिकैडिंग कर दी गई थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें