आज़ादी के 70 साल बाद राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के एक गांव में आज पहली बार बिजली पहुंची है। पहली बार बिजली से लाइट और पंखा चलता देख गांव के लोगों के चेहरे पर एक अलग ही चमक है। वहीँ योगी सरकार ने सभी क्षेत्रों और गांवों में बिजली पहुँचाने का वादा किया था जो पूरा होता नज़र आ रहा है।

मोहनलालगंज के कस्बे में पहली बार पहुंची बिजली-

[ultimate_gallery id=”80743″]

  • मोहनलालगंज में एक गांव जिसका नाम फकीर खेड है।
  • आज़ादी के बाद से आज पहली बार इस गांव में बिजली पहुंची है।
  • बिजली आने के बाद लोगों के चेहरे पर ख़ुशी की रौनक है।
  • इस क्षेत्र के लोगों को तो यह उम्मीद भी नहीं थी की उनके इलाके में बिजली आएगी।
  • लोगों ने इस ख़ुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
  • मोहनलालगंज में कई ऐसे गांव कस्बें हैं जहाँ बिजली अभी तक नहीं पहुँच पाई है।
  • योगी सरकार ने हर कस्बे और गांव को बिजली पहुँचाने का वादा किया था।
  • अब देखना होगा की योगी की सरकार अपने वादों पर कितना खरा उतरती है।

https://www.youtube.com/watch?v=QagT2q_1lXo&feature=youtu.be

यह भी पढ़ें:

बिजली उपलब्धता से जुड़ी खबर मिलने पर खुशी होती है-श्रीकांत शर्मा

आज़ादी के 70 साल बाद कार्दिल का एक गाँव हुआ रौशन!

अलीगढ: जारी हुआ कॉफ़ी की सुगंधवाला डाक टिकट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें