उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर नगम ने हाउस टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में लखनऊ वासियों की जेबों पर जल्द ही हाउस टैक्स की बढ़ी हुई नई दरों का बोझ पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में बाघ के हमले से दो किसानों की मौत!
नगर निगम का प्रस्ताव तैयार-
- लखनऊ नगर निगम ने राजधानी में हाउस टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारियां तेज़ कर दी हैं.
- इसके लिए नगर निगम द्वारा नई दरों का प्रस्ताव भी तैयार कर गया है.
ये भी पढ़ें : सपा की ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आज!
- बता दें कि नई दरों के इस प्रस्ताव को अपर नगर आयुक्त के पास भी भेजा दिया गया है.
- ऐसे में इस प्रस्ताव को पास कर के जल्द ही नई दरों को लागू कर दिया जायेगा.
मासिक किराया दर में 50 फीसदी वृद्धि करने का है प्रस्ताव-
- लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स की नई दरों का प्रस्ताव तैयार किया है.
- इस प्रस्ताव में मासिक किराया दर में 50 फीसदी का इजाफा करने की तैयारी की गई है.
- जिसके बाद अब मासिक किराया मूल्य का वार्षिक मूल्य तय किये जायेगा.
ये भी पढ़ें :‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’
- जिसका 15 प्रतिशत हाउस टैक्स बनेगा.
- इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने 12-24 मीटर से अधिक और 12 मीटर से कम चौड़े मार्ग पर बने भवनों के लिए मासिक किराया मूल्य की अलग-अलग दर तय की है.
ये भी पकड़ें :प्रदेश के 10 मंडलों में RTO तबादले!
- ये दर मार्ग की चौड़ाई और मकान की श्रेणी के हिसाब से तय की गई है.
- बता दें ये मकानों में टैक्स वृद्धि 40 से 50 प्रतिशत तक रखी गई है.
- गौरतलब हो कि इससे पहले वर्ष 2010 में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स की दरों में इजाफा किया गया था.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
कम होती सरकारी मदद को देखते हुए यह वृद्धि कर रहा नगर निगम-
- सूबे में तेज़ी से हो रहे विकास के चलते खर्च भी बढ़ा है.
- ऐसे में कम होती सरकारी मदद को देखते हुए नगर निगम हाउस टैक्स की दरों में वृद्धि कर रहा है.
- अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने बताया कि हाउस टैक्स बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया गया है.
ये भी पढ़ें : बलिया में सरेराह चाकू से गोदकर छात्रा की निर्मम हत्या!
- जिसके तहत वर्ग फीट के हिसाब से मासिक किराया दर तय होगा.
- फिर उसका वार्षिक मूल्य निकाला जाएगा जिसका 15 प्रतिशत हाउस टैक्स होगा.
- उन्होंने ये भी बताया कि बढ़ते खर्च के कारण हाउस टैक्स की दरें बढ़ाना नगर निगम के लिए जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें : न्याय की गुहार लगाकर थक चुका फौजी अब मरने मारने को मजबूर!
- हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी बढ़ी दरों पर लोगों से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी.
- आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण के बाद ही हाउस टैक्स बढ़ाया जायेगा.
ये भी पढ़ें :महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....