उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद क्रमशः 15 , 19 , 23 , 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. आज राजधानी लखनऊ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. इस नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रत्याशी पहुँच रहे हैं.बात दें की तीसरे चरण का मतदान 19 फ़रवरी को किया जाएगा.

[ultimate_gallery id=”51266″]

इन दिग्गजों ने लखनऊ में किया नामांकन

  • 172 उत्तर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव (अज्जू) ने कराया अपना नामांकन.
  • बसपा प्रत्याशी योगेश दीक्षित ने कराया अपना नामांकन.
  • बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति सिंह को सरोजनीनगर सीट से बीजेपी ने बनाया उम्मेदवार.
  • मोहनलाल गंज से बीजेपी प्रत्याशी राम बहादुर रावत ने कराया अपना नामांकन.
  • बी के टी से सपा गोमती यादव ने कराया अपना नामांकन.
  • 174 मध्य विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार आज़ाद ने कराया अपना नामांकन.
  • मलिहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जय देवी कौशल ने कराया अपना नामांकन.
  • निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे शारदा प्रताप शुक्ला.
  • परम दिग्विजय दल की उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी हेमलता शर्मा पहुँची अपना नामांकन कराने.
  • 174 मध्य विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनुज श्रीवास्तव ने अपना नामांकन किया दाखिल.
  • 169 विधानसभा BKT से लोकदल प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया.
  • मध्य विधानसभा सीट से सपा मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया.
  • 173 पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुनाथ राय ने कराया अपना नामांकन.

ये भी पढ़ें :बीजेपी नेताओं को राजेंद्र चौधरी ने दी नसीहत, अपनी हद में रहें नेता!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें