राजधानी में राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत करीब सवा लाख राशन कार्ड (ration card) धारकों के लिए राहत की खबर है। अब तक आधार के सत्यापन की वजह से खतरे में पड़े राशन के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राशन के लिए कार्ड धारक को कोई अन्य अधिकृत सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा।

वीडियो: केंद्रीय मंत्री को नहीं पहचान पाए BJP के प्रदेश मंत्री, कर बैठे ये काम

सवा लाख लोगों का नहीं हो सका सत्यापन

  • लखनऊ में 31 अगस्त तक चले सत्यापन में अब तक करीब सवा लाख लोगों का सत्यापन नहीं हो सका है।
  • राजधानी में कुल 6.78 लाख कार्ड धारक हैं।
  • अगस्त माह में जिनका आधार लिंक नहीं था उनको दूसरे चरण में पहचान पत्र के आधार पर राशन वितरित किया गया था, लेकिन सितंबर माह के लिए किसी तरह के राशन को लेकर एक बार फिर संकट मड़रा रहा था।

वीडियो: बागपत में अपनों की लाशें देख बिलख रहे पीड़ितों पर बेरहम पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • कई इलाकों में कोटेदारों का कहना था कि जिनके पास आधार नहीं है उनके लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है।
  • इसके चलते माना जा रहा था कि इस माह उन लोगों को राशन से वंचित होना पड़ेगा।

शर्मनाक: दारोगा ने दो बच्चों की मां से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

  • बीते गुरुवार को जिलापूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने साफ कर दिया कि जिनके पास आधार नहीं है उनको भी राशन दिया जाएगा।
  • बस उनको एक सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा।
  • किसी को भी आधार की वजह से राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा।
  • अगर कहीं पर कोटेदार मना करता है (ration card) तो उसकी शिकायत की जा सकती है।

वीडियो: युवती से गाड़ी में रंगरलियां मानते पकड़ा गया डॉयल 100 का दारोगा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें