राजधानी के गोमतीनगर इलाके में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में एक मजूदर ने निर्माणाधीन मकान के चौकीदार (Watchman murdered)  की फावड़े से गला काट कर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दूसरे मजूदरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

  • मूलरूप से महदेउववा रेउसा सीतापुर काशीराम पुत्र शंभू हालपता निर्माणाधीन मकान 3/544 विनीतखण्ड थाना गोतीनगर खानपुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर निवासी मैकू उर्फ मैलू (चौकीदार) व महदेउववा थाना रेउसा सीताुपर निवासी जवाहर लाल (लेबर) एक साथ रहते थे।
  • काशीराम ने बताया कि शनिवार को शाम करीब 6 बजे मैलू व जवाहर में खाने पीने को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था।
  • उसके बाद सभी लोग सोने चले गए।
  • शनिवार की रात व रविवार की सुबह करीब 4 जवाहर लाल पुत्र मिश्रीलाल ने मैकू उर्फ मैलू (60) पर फावड़े से हमला कर दिया।
  • जिससे वह बुरी तरह से घयल हो गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल मैकू को लोहिया ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • काशीराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल के विरूद्घ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
  • पुलिस का कहना है कि दोनों में आपसी विवाद हुआ था।
  • खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई है।
  • मृतक व आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
  • पुलिस जल्द ही आरोपी को गिर तार कर लेगी।
  • फिलहाल (Watchman murdered) शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें