राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देने आये मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जांच के दौरान कागजात फर्जी मिलने पर स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कॉलेज की तहरीर पर अभ्यार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह है मामला

  • जानकारी के मुताबिक, डा. अमित सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज लखनऊ ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि महावीर प्रसाद महिला डिग्री कॉलेज सूर्यनगर राजाजीपुरम में एसएससी की सीएचएसएल की परीक्षा चल रही थी।
  • इसमें चेकिंग के दौरान एक फर्जी व्यक्ति पकड़ा गया।
  • जिसका नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नयाटोला मोची गली इलाहाबाद जो कि सुमित कुमार पुत्र सुखदेव साह निवासी 472 चट्टी रोड़ मियाचक नजदीक सीता देवी हाउस (बिहार) के रहने वाले परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया था।
  • यह दोनों ही परीक्षा सेन्टर पर पकड़े गये, पुलिस द्वारा दोनों को थाने लगाया गया।
  • जहां डॉक्टर अमित सिंह द्वारा तहरीर दिये जाने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें