लखनऊ – नियोजन विभाग ने जिला प्रभारी घोषित किए, सभी जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए,

  • आशुतोष टंडन वाराणसी के प्रभारी मंत्री,
  • रमापति शास्त्री गोरखपुर के प्रभारी मंत्री,
  • सुरेश खन्ना लखनऊ के प्रभारी मंत्री,
  • केशव मौर्य कानपुर,
  • मैनपुरी के प्रभारी मंत्री,
  • डॉ. दिनेश शर्मा रायबरेली,
  • आगरा प्रभारी मंत्री,
  • ब्रजेश पाठक को रामपुर का प्रभारी बनाया,
  • ब्रजेश पाठक को अम्बेडकरनगर की भी जिम्मेदारी,
  • नीलकंठ तिवारी को अयोध्या का प्रभारी बनाया,
  • दारा सिंह चौहान को बाराबंकी का प्रभारी बनाया,
  • सुल्तानपुर से जयप्रताप सिंह को प्रभारी बनाया,
  • मोहसिन रजा को अमेठी का प्रभारी बनाया,
  • स्वाति सिंह को सीतापुर का प्रभारी बनाया,
  • अशोक कटारिया लखीमपुर के प्रभारी बने,
  • सिद्धार्थनाथ सिंह गोंडा के प्रभारी बनाए गए,
  • अनिल राजभर को बहराइच का प्रभारी बनाया,
  • प्रभारी मंत्री जिलों में क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे,
  • योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें