राजधानी की वजीरगंज पुलिस (wazirganj thana) ने अवैध हथियारों की तस्करी कर लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बन्दूक, एक पिस्टल, एक तमंचा और दो अद्धी समेत छह असलहा बरामद हुए हैं।
- पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- घर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप!
बस स्टैंड से हुई गिरफ़्तारी
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग हथियार बेचने की फिराक में कैसरबाग बस स्टैंड के पास खड़े हैं।
- इस सूचना पर वजीरगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिले युवक व युवती के शव, ऑनर किलिंग की आशंका!
- पुलिस देखकर बदमाश भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया इससे वह भाग नहीं पाए।
- एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय शंकर, बृज कुमार और कमलेश कुमार बताया है।
- बृज कुमार हिस्ट्रीशीटर है जो अपने साथियों की मदद से राजधानी और आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।
ये भी पढ़ें- वीडियो: मध्यांचल के कस्टमर केयर में हंगामा, काम ठप!
कई लोगों के बेच चुका असलहे
- एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने कई लोगों को हथियार सप्लाई करने की बात कबूली है।
- इन लोगों ने अब तक किसको-किसको हथियार बेचे हैं उसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
- साथ ही इनका गिरोह कहां-कहां सक्रिय है इसके बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।
- एसएसपी ने बताया कि बृज कुमार के खिलाफ कई (wazirganj thana) थानों में संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
बंथरा में भी तीन गिरफ्तार
- थाना प्रभारी बंथरा शिवशंकर सिंह ने थाना क्षेत्र से असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह से तीन सदस्य अंकित गुप्ता, अन्नू उर्फ तन्नू यादव और अभय उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया है।
- पकड़े गए आरोपियों के पास से मुंगेर की 5 पिस्टल बरामद हुई हैं।
- पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: हाईटेक पुलिस नहीं लगा पाई हत्यारों का पता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.