राजधानी के नगराम इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दौड़कर एक युवक की गोली मारकर हत्या (santosh murder case) कर दी थी। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने पड़ताल के दौरान हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे के घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- 26 जून से यूपी के 74 बस अड‌्डों पर फ्री वाई-फाई!

दिनदहाड़े मारी थी गोली

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि, कठौता गोमतीनगर का रहने वाला संतोष कुमार लोध (27) पुत्र मुलहीराम अपनी ससुराल कुबहारा गांव गांव नगराम में रहता है।
  • गुरुवार को वह अपने पड़ोसी राजेंद्र के साथ किसी काम के सिलसिले में समेसी गांव गया था।
  • दोपहर करीब 3:30 बजे वह कुबहारा गांव गांव के निकट पहुंचा था तभी तो बाइक सवार बदमाश आ गए।

ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना वाले ‘मुखबिर’ को 2 लाख!

  • बदमाशों ने संतोष से कहा कि साइड में नहीं चल सकते उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गोली मार दी थी।
  • गोली संतोष के पीठ में जा धंसी थी।
  • गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गया था।

ये भी पढ़ें- रेस्क्यू वैन का मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारम्भ!

  • दिनदहाड़े हुई इस दुःसाहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
  • जबकि उसका साथी राजेन्द्र कुमार बच गया था।
  • परिजनों ने थाने में (santosh murder case) हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- आम महोत्सव का आज सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें