उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में जमीनों पर होने वाले कब्जों को रोकने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया था। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस(lucknow police) पर ही भू-माफियाओं के इशारे पर निर्माण रुकवाने के आरोप लग रहे हैं।

मोहनलालगंज में भू-माफिया के इशारे पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण(lucknow police):

  • प्रदेश में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन हो चुका है,
  • साथ ही प्रमुख सचिव गृह ने सभी कप्तानों को अपने क्षेत्र में भू-माफियाओं को चिन्हित करने के आदेश दिये थे।
  • लेकिन राजधानी लखनऊ की पुलिस पर ही भू-माफियाओं के आरोप लग रहे हैं।
  • ताजा मामला मोहनलालगंज के अतरौली का है।
  • जहाँ अपनी ही जमीन पर निर्माण कर रहे एक दिव्यांग के निर्माण को पुलिस ने रुकवा दिया।
  • जिसके बाद से दिव्यांग व्यक्ति काम शुरू कराने के लिए बीते 4 दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहा है।
  • वहीँ मामले में राजधानी लखनऊ पुलिस पर एक भू-माफिया के इशारों पर काम करने का आरोप लग रहा है।
  • सूत्रों के मुताबिक, दिव्यांग की जमीन पर एक भू-माफिया की नजर पहले से है।
  • जिसके तहत पुलिस के माध्यम से भू-माफिया दिव्यांग व्यक्ति को परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें: कश्मीरी नागरिकों की सहायता के लिए आया ‘मददगार’, 24 घंटे रहेगा तैनात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें