लखनऊ पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है जिससे यूपी पुलिस का सिर शर्म से झुक जाएगा। यहां आयोजित एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में लखनऊ पुलिस के पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते नजर आए। इस कार्यक्रम की अनुमति अपर जिला मजिस्‍ट्रेट (नगर ट्रांसगोमती) ने दी थी। अनुमति देते वक्‍त ये हिदायत भी दी गई थी कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अश्लीलता न परोसी जाए। इसके बावजूद लखनऊ पुलिस ने इस कारनामे को अंजाम दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=o_kbtSnXSEo&feature=youtu.be

सीओ ने एडीएम को बताया जिम्‍मेदार

  • लखनऊ पुलिस के अश्‍लील डांस का वीडियो सामने आते ही uttarpradesh.org की टीम ने संबंधित अधिकारियों से बात की।
  • गाजीपुर इलाके के सीओ दिनेश पुरी ने जवाब दिया कि अनुमति एडीएम ने दी है। ये उन्हीं की जिम्‍मेदारी है।
  • सीओ ने एडीएम का नाम लेकर अपना पल्‍ला झाड़ लिया और फोन काट दिया।
  • इसके बाद टीम ने कार्यक्रम के लिए जारी अनुमति पत्र का अवलोकन किया।
  • आप भी अनुमति पत्र को ध्यान से पढ़िए।

ये भी पढ़ें: वीडियो, ‘योगी जी’ अश्लील डांस कराती है आपकी पुलिस !

Lucknow Police

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें