लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालो के घेरे में हैं। ताजा मामला लखनऊ के थाना वजीरगंज का है जहाँ पर थाना वजीरगंज ने रेप पीड़िता को बिना मेडिकल परीक्षण थाने से किया बैरंग वापस भेज दिया।

क्या कह रही है थाना वजीरगंज की पुलिस ?

  • महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाली लखनऊ की एसएसपी के आधीन काम करने वाले थानेदारो को ही नहीं है महिलाओं और लडकियों के साथ होने वाली घटनाओं के प्रति परवाह।
  • वजीरगंज में रहने वाली 8 वीं की छात्रा से हुआ रेप।
  • सहेली के घर किताब लेने गयी पीड़िता को नशा देकर आरोपी ने लूटी अस्मत।
  • घर से कुछ दूर सड़क किनारे बेहोश छात्रा मिलने से हडक़म्प।
  • परिजनों ने दी तहरीर लेकिन पुलिस ने करवाई के बजाए बदनामी का हवाला देकर पीड़िता को शांत रहने की सलाह।
  • महिलाओं की आबरू की के साथ खिलवाड़ करने वाले खुले आम घूम रहे हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को पकड़ने की जगह पीड़िता को उसकी बदनामी का हवाला देकर शांत रहने को कह रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें