उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर लगातार जारी है। घना कोहरा आये दिन कई जिंदगियां निगल रहा है। शनिवार तड़के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस, स्कूल वैन और टैक्सी में भिड़ंत हो गई इसमें एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट एंथनी कॉलेज और सूर्या अकेडमी के एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों सहित कुल 17 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और वाहनों में फंसे बच्चों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समाजवादी एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस दगा दे गई। आखिरकार पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल बच्चों को ट्रॉमा में भर्ती कराया है जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 31टी 7918) सीतापुर से यात्रियों को लेकर लखनऊ की तरफ आ रही थी।
- रास्ते में सीतापुर रोड पर मड़ियांव थाना क्षेत्र के छठा मील के पास रोडवेज बस ने सुबह 7 बजे सेंट एंथनी इंटर कॉलेज वैन (यूपी 32ईएन 6580) में जोरदार टक्कर मार दी मारी।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो टैक्सियां भी इसकी चपेट में आ गईं साथ ही सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे लोग भी घायल हो गए।
यह लोग हुए घायल
- इस भीषण हादसे में मोहन निवासी टैक्सी ड्राइवर राजू (25) की मौत हो गई।
- जबकि सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज, सूर्या एकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चे कुशाग्र (8), अक्षय शुक्ला (9), दिव्यांशी मौर्या (7),
- शिव (8) पियूष (10), अंशिका (9), रिया (7), सचिन (11), चेतन (10), अजय (12),
- अर्पिता (9) के अलावा टैक्सी का इंतजार कर रही 28 वर्षीय अन्नू मौर्या, उनके तीन बच्चे अभिनव (10), सिवास (8),
- अनन्या (6) के अलावा जौनपुर में रहने वाले बंसल इंस्टिट्यूट के बीटेक के छात्र विवेक (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
नहीं पहुंची सरकारी मदद
- घटना से मात्र 3 किलोमीटर दूर थाना मड़ियांव की पुलिस भी घटना स्थल पर 2 घण्टे बाद पहुंची।
- घायल बच्चों ने बताया एक प्राइबेट टाटा मैजिक के ड्रावर ने बच्चों की नजदीकी सेवा हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
- समाजवादी एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची बाद में पुलिस ने उन्हें ट्रॉमा पहुंचाया।
- फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'घायल'
#108 Ambulance
#108 एम्बुलेंस
#Accident
#chhatha meal
#injured
#killed
#Lakhimpur depot
#Lucknow Public School
#Mdiyaon
#Mdiyaon Police station
#Road accident
#roadways bus
#Samajwadi Ambulance 102
#school van
#Sitapur Road
#St. Anthony's College
#Surya Academy
#Taxi
#trauma center Lucknow
#wounded
#एक्सीडेंट
#छठा मिल
#टैक्सी
#ट्रॉमा सेंटर लखनऊ
#बच्चे घायल
#मड़ियांव
#मड़ियांव थाना
#मौत
#रोड एक्सीडेंट
#रोडवेज बस
#लखनऊ पब्लिक स्कूल
#लखीमपुर डिपो
#समाजवादी एम्बुलेंस 102
#सीतापुर रोड
#सूर्या अकेडमी
#सेंट एंथनी कॉलेज
#स्कूल वैन
#हादसा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.