एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर और उनके पति (Rape allegations) आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा फर्जी रेप का आरोप एक लाख रुपये और परिवार में दो सरकारी नौकरी के लालच पर लगाया गया था।

वीडियो: कृषि भवन में आग लगने से मचा हड़कंप

  • इसमें उस महिला को एक लाख रुपये वास्तव में मिल गए, जबकि दो नौकरी का वादा कभी पूरा नहीं हुआ।
  • राज्य महिला आयोग की एक तत्कालीन सदस्या ने उस महिला से संपर्क कर इस काम को अंजाम दिया था।

धर्म परिवर्तन के लिए मिल रही धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मुकदमे की तफ्तीश में सामने आये तथ्य

  • ये तथ्य नूतन द्वारा पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति तथा अन्य के खिलाफ थाना गोमतीनगर में दर्ज मुकदमे की तफ्तीश में सामने आये हैं।
  • विवेचना वर्तमान में क्राइम ब्रांच, लखनऊ द्वारा की जा रही है और मामले के विवेचक दीपन यादव हैं।

राष्ट्रपति का आगमन: आज और कल बदला रहेगा ट्रैफिक

  • नूतन ने उन्हें और उनके पति को महिला आयोग के सदस्यों की सहायता से फर्जी फंसाने के प्रयास का आरोप लगाया था।
  • जिसपर पुलिस ने 13 जुलाई 2015 को अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।
  • जिसे सीजेएम ने अपने आदेश 22 दिसंबर 2015 द्वारा ख़ारिज करते हुए पुनार्विवेचना के आदेश दिए थे।

बाराबंकी के जेल अधीक्षक राज्यमंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने की एफआईआर दर्ज

  • मामले में प्रजापति के विरुद्ध पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।
  • जिसपर सीजेएम कोर्ट ने धारा 211 व 120बी आईपीसी में संज्ञान ले लिया है।
  • नूतन ने कहा कि (Rape allegations) यह वास्तव में कष्टप्रद है कि छोटे से लालच में एक महिला ने दूसरों पर इतना गंभीर आरोप लगा दिया।

गोमती रिवर फ्रंट के तटों की सुंदरता पर लगा सीबीआई जांच का ग्रहण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें