राजधानी के अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक (hdfc bank aliganj) के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये कैशलूट लिया और मौके से फरार हो गए। सोमवार सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
भीड़ ने सिपाही को पीटा तो दूसरे थाने का बताकर बचाई जान
- लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
- सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की।
- पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
- वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रेमियों पर थर्ड डिग्री टार्चर का वीडियो वायरल
अपाचे सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
- जानकारी के मुताबिक, कृष्ण जीवन कारोबारी हैं।
- वह अपने ड्राइवर और नौकर के साथ सोमवार सुबह अलीगंज के A 1/21, Sector B नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के लिए गए थे।
- बताया जा रहा है कि वह तीन बैग में रुपये भरकर ले गए थे।
- कारोबारी और उनका ड्राइवर आगे बैंक में घुस गए।
- पीछे नौकर के हाथ में रुपयों से भरे बैग थे।
- सुबह करीब 10:15 बजे अपाचे बाइक सावर तीन बदमाश आये और बैग लूटकर फरार हो गए।
- नौकर ने शोर मचाया तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।
- लूट की सूचना जैसे ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- आनन फानन में मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और व्यापारी से पूछताछ की।
- पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
- वहीं शक के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर और नौकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
UP STF ने फ़र्ज़ी UIDAI आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
हसनगंज में ट्रिपल मर्डर के साथ हुई थी 50 लाख की लूट
- 27 फरवरी 2015 को हसनगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित एचडीएफसी बैंक के ही एटीएम में बाइक सवार बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर के दौरान 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
- इस घटना को ढ़ाई साल से अधिक का वक्त बीत गया।
- पुलिस ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन लुटेरे नहीं मिले।
- अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन लुटेरों को कब पकड़ पायेगी।
https://youtu.be/lsZrJth1GBY
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.