राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की डीसीएम के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

ड्राइवर होने के चलते नहीं करता था कोई शक

  • थाना प्रभारी सरोजनीनगर सुधाकर पाण्डेय के मुताबिक, न्यू गुडौरा पुल के पास शहीद पथ लखनऊ मुखबिर की सूचना पर राम सिंह निवासी 554/152 छोटा बारहा आलमबाग,
  • शिव कुमार निवासी 568/538 कैलाशपुरी आलमबाग को  गिरफ्तार किया गया।
  • इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, 11000 रुपया नकद, 160 लीटर पेन्ट,
  • 14 गत्ते, 15 गत्ते में वर्जर पेन्ट, सिगरेट 25 डिब्बा कैपस्टन, 100 डिब्बा मोमेन्ट्स सिगरेट,
  • 42 पैकेट कमला पसन्द, 200 पैकेट राजश्री कीमती पांच लाख रुपया व डीसीएम (यूपी 30 टी-1434) बरामद हुई है।
  • पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग दुकान का शटर काटकर व गाड़ियों,
  • तिरपाल व बन्द पड़े मकानो में ताला तोडकर चोरी करते हैं और दिखावे के लिए गाड़ी चलाते हैं ताकि किसी को शक न हो।
  • चोरी करना व चोरी का माल बेचना यही हमारा पेशा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें