दिल्ली की तर्ज पर यूपी का राजधानी लखनऊ भी धुंध की चपेट में आ गयी है। दिल्ली की जहरीली धुंध ने अब यूपी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। शनिवार शाम और रविवार की देर सुबह तक धुंध की चादर दिखायी दे रही है। राजधानी लखनऊ को धुंध की चादर ने चारों तरफ से घेर लिया है। लखनऊ की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि इससे ब्रेन और फेफड़े भी डैमेज हो सकते हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देश में सबसे खतरनाक जहरीली हवा लखनऊ की है, जो सामान्य से नौ गुना ज्यादा खतरनाक हो चुकी है।

  • लखनउ के लालबाग की सबसे ज्यादा जहरीली हवा है।
  • जहां का स्तर 8 नवंबर को 541 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।
  • तालकटोरा दूसरे नंबर पर है जहां धुंध का स्तर 523 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।
  • जबकि, सेंट्रल स्कूल के आसपास ये 500 माइक्रोग्राम प्रतिघनमीटर है।

सीएम ने दिया नियमों का पालन करने का निर्देशः

  • दिल्ली के बाद लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों में छायी धुंध को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है।
  • मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) और पर्यावरण विभाग को जल्द से जल्द धुंध के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
  • सीएम ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाये नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।
  • इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।
  • वाहन तथा जनरेटर आदि प्रदूषण नियंत्रण के निर्धारित मानकों के अधीन संचालित हों।
  • उन्होंने निर्देश दिया है कि खेतों में फसलों के अवशेष का निस्तारण इस प्रकार सुनिश्चित कराया जाए ताकि प्रदूषण का स्तर न बढ़े।
  • सीएम ने लोगों से कूड़ा जलाने से परहेज करने के लिए भी कहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें