लखनऊ: सपा ने लगातार विधानसभा स्तर पर काम किया : अखिलेश यादव

  • सपा ने लगातार विधानसभा स्तर पर काम किया : अखिलेश यादव
  • सपा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम किए
  • सभी को नए साल की शुभकामनाएं,
  • समाजवादी विकास विजय कार्यक्रम होंगे,
  • 7 जनवरी से 20 जनवरी तक कार्यक्रम होंगे,
  • सपा नेता कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सम्पर्क करें,
  • 50 लाख किसान खेती से हटकर मजदूरी को मजबूर,
  • 60 हज़ार किसान आत्महत्या कर चुके,
भूमि अधिग्रहण अधिनियम बदलना चाहते हैं : अखिलेश यादव
  • किसानों की ज़मीन बड़े उद्योगपतियों को देना चाहतें है,
  • पिछड़ों दलितों को भाजपा ने धोखा दिया,
  • भाजपा के मंच पर अब वो नहीं दिखते,
  • बीजेपी की जिनकी मदद से सरकार बनी, ये झूठी धोखेबाज़ सरकार,
  • एफडीआई से दुकानदार बेरोजगार हुए, जीएसटी तैयारी के साथ
  • नहीं लाई सरकार, हीरे जवाहरात कारोबार पर 25 जीएसटी,
  • ट्रैक्टर खरीद पर 28 फीसदी, यूपी में कानून व्यवस्थ बर्बाद हुई,
गाजीपुर में प्रशासन की वजह से घटना घटी : अखिलेश यादव
  • सीएम की भाषा है ठोंक दो, कभी जनता नहीं समझती भाषा,
  • तो कभी पुलिस नहीं समझती ये भाषा
  • पोस्टिंग के लिए इनकाउंटर से सवाल खड़े हुए,
  • चिन्हित कर पुलिस काम कर रही,
  • इतनी नफरत समाज में कभी नहीं रही,
  • भाजपा सरकार में बहुत नफरत है,
  • भाजपा सरकार की वजह से घटनाएं हो रहीं,
  • सरकार में घटनाएं दोगुना बढ़ गईं,
  • वादा था 1 साल में पुलिस में रिक्त पद भरेंगे,
किसान ऋण माफी का वादा था  : अखिलेश यादव
  • नोटिस मिल रहे, किसान सिंचाई फंड बनाने का वादा पूरा नहीं,
  • धान आलू नहीं खरीदा गया किसानों से,
  • किसान रात भर जाग रहा खेत सुरक्षा के लिए,
  • 5 साल में 70 लाख नौकरियों का वादा था,
  • 1 हज़ार से अधिक शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके,
  • सीएम लैपटॉप चलना नहीं जानते,
  • इसलिए लैपटॉप नहीं दे रही सरकार।

    [penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें