लखनऊ: सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

  • सरकार ने तेजी से काम किया है – सीएम योगी
  • मंत्रियों ने तेजी से विकास कार्य किए – सीएम
  • जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया- सीएम
  • बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रहे – सीएम
  • हमारी सरकार लगातार काम कर रही है – सीएम
  • बेहतर परिणाम आएंगे – सीएम योगी
  • यूपी के विकास से देश का विकास – सीएम
  • आम नागरिक स्वस्थ हो – सीएम योगी
  • ‘नारी गरिमा के लिए हर घर में शौचालय हो’
  • स्वच्छता अभियान में लम्बी छलांग लगाई -सीएम
  • स्वच्छता अभियान के लिए हृदय से धन्यवाद -सीएम
  • यूपी के लिए परसेप्शन बदलना जरूरी था -सीएम
  • टीम भावना से काम कर रहे हैं – सीएम योगी
  • पीएम आवास योजना में पहले काम नहीं हुआ- सीएम
  • क्या प्रदेश में कोई गरीब नहीं था – सीएम योगी
  • पिछली सरकार ने आवास, शौचालय पर ध्यान नहीं दिया
  • 8.81 लाख पीएम आवास यूपी में दिए गए-सीएम
  • गरीबों, दलितों, वंचितों को पीएम आवास दिए-सीएम
  • सौभाग्य योजना से गरीबों को बिजली दे रहे-सीएम
  • गांवों, मजरों तक बिजली पहुंचाई – सीएम योगी
  • उपकेंद्र बनाए, ट्रांसफार्मर लगाए – सीएम योगी
  • देश में यूपी निवेश का केंद्र बना है – सीएम
  • किसानों को 1 रुपए/यूनिट बिजली दे रहे -सीएम
  • प्रदेश में युद्धस्तर पर सड़के बन रही – सीएम
  • सड़कों को चलने लायक बनाया – सीएम
  • बिना भेदभाव के बिजली आपूर्ति कर रहे- सीएम
  • गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है – सीएम
  • किसानों से सीधे धान, गेहूं खरीद रहे – सीएम
  • 44000 करोड़ गन्ना भुगतान दिया – सीएम
  • RTGS से किसानों के खातों में पैसा जा रहा – सीएम
  • 3000 धान क्रय केंद्र चल रहे हैं – सीएम
  • किसानों को धान क्रय केंद्र में सुविधाएं दे रहे – सीएम
  • क्रय केंद्रों का निरीक्षण करना चाहिए – सीएम
  • पिछली सरकारों ने परियोजनाओं पर ध्यान नहीं दिया
  • सिंचाई परियोजना पर ध्यान नहीं दिया – सीएम
  • बाणसागर, सरयू परियोजना पर काम कर रहे- सीएम
  • जनवरी से कुंभ का शुभारम्भ होगा- सीएम
  • लखनऊ में वैचारिक कुंभ होगा – सीएम योगी
  • षड़यंत्र की आदत विपक्ष की गई नहीं- सीएम
  • सड़े-गले आलू सदन के पास डाले – सीएम योगी
  • सीसीटीवी में सब आ जाता है – सीएम योगी
  • विपक्ष का षड़यंत्र सीसीटीवी में आया – सीएम
  • आलू किसानों को हमने राहत दी – सीएम
  • आलू के लिए समर्थन मूल्य दिया – सीएम
  • कृषि विज्ञान केंद्र पर काम नहीं किया – सीएम
  • 20 कृषि विज्ञान केंद्र खोल रहे हैं – सीएम
  • कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को लाभ होगा – सीएम
  • पिछली सरकारों ने किसानों के लिए नहीं सोचा – सीएम
  • कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि विवि से जोड़ेंगे- सीएम
  • फिलीपींस ने सबसे ज्यादा धान की किस्में पैदा की
  • बाढ़ के लिए भी पहले से तैयारी की – सीएम योगी
  • ट्रेजिंग के अच्छे परिणाम आए –  सीएम योगी
  • बलरामपुर, श्रावस्ती में बाढ़ नहीं आई –  सीएम
  • बाढ़ नियंत्रण के उपाए युद्धस्तर पर किए – सीएम
  • बिना भेदभाव के सरकार ने मदद दी – सीएम योगी
  • भूमि सुधार के कार्यक्रमों को भी जोड़ सकते हैं – सीएम
  • गंगा के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री की पूजा करते हैं- सीएम
  • मनरेगा का बेहतर प्रबंधन कर रहे – सीएम योगी
  • 7-8 नदियों पर तेजी से काम चल रहा – सीएम
  • कुंभ के लिए भी बजट दिया – सीएम योगी
  • यूनेस्को ने कुंभ को मान्यता दी – सीएम योगी
  • पीएम के प्रयास से यूनेस्कों ने मान्यता दी- सीएम
  • प्रयागराज में 10 फ्लाईओवर बने – सीएम योगी
  • प्रयागराज में 6 अंडरपास बनाए – सीएम योगी
  • 450 वर्षों के बाद अक्षय वट के दर्शन होंगे – CM
  • 70 देशों के राजदूत प्रयागराज आए थे – सीएम
  • प्रयागराज में कुंभ की व्यवस्थाओं को देखा – सीएम
  • सरकार कुंभ में युद्धस्तर पर काम कर रही – सीएम
  • देश दुनिया से कुंभ में श्रद्धालु आएंगे – सीएम योगी
  • 14 से 15 करोड़ लोग कुंभ में आएंगे – सीएम
  • ‘पिछली सरकार ने लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस नहीं ली’
  • ‘हमारी सरकार ने लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शुरू की’
  • 101 के रिस्पांस टाइम को कम किया – सीएम
  • इंसेफ्लाइटिस से बच्चों को बचा रहे – सीएम
  • इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए काम किया –  सीएम
  • इस वर्ष 86 मरीज आए, 6 मौते हुई – सीएम
  • पहले सैकड़ों मौते होती थी – सीएम योगी
  • पहले 13 मेडिकल कॉलेज थे – सीएम योगी
  • हमारी सरकार 15 मेडिकल कॉलेज बना रही – सीएम
  • रायबरेली में एम्स में ओपीडी चल रही – सीएम
  • गोरखपुर में एम्स में तेजी से काम चल रहा- सीएम
  • 6 करोड़ लोग आयुष्मान योजना में कवर होंगे- सीएम
  • 5 लाख तक का बीमा सरकार दे रही- सीएम
  • ‘5 लाख तक का इलाज गरीब का मुफ्त होगा’
  • गरीबों को मुफ्त डायलिसिस सेवा देंगे – सीएम
  • हर जिले को डायलिसिस सुविधा मिले – सीएम
  • प्रयागराज और मेरठ मेडिकल कॉलेज का काम पूरा
  • लॉ एंड आर्डर पर सीएम योगी का बड़ा बयान
  • अपराध को स्वीकार नहीं करेंगे – सीएम योगी
  • ‘महिला संबंधि अपराध पर सख्ती से निपट रहे’
  • संगठित अपराध के लिए कानून लाए – सीएम योगी
  • बीजेपी सरकार में अपराधों में कमी आई है- सीएम
  • लूट की घटनाओं में 21% कमी आई – सीएम
  • संगठित अपराध को खत्म करेंगे – सीएम योगी
  • बलात्कार की घटनाओं में 8.1% कमी आई – सीएम
  • सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है – सीएम
  • परिवहन, आबकारी, स्टाम्प, खनन में राजस्व बढ़ा
  • मंडी समितियों से भी राजस्व आया – सीएम
  • सीएम राहत कोष से गरीबों की मदद की – सीएम
  • ‘गरीब मरीजों को सरकार ने इलाज के लिए मदद दी’
  • बिना भेदभाव के गरीबों की मदद कर रहे – सीएम
  • प्रदेश में विकास दिखाई दे रहा – सीएम योगी
  • फरवरी में नया बजट पेश करेंगे – सीएम योगी
  • विकास की लम्बी छलांग लगाएंगे – सीएम योगी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें