लखनऊ: बक्शी का तालाब इलाके में मंदिर के पुजारी की हत्या।

लखनऊ

पुजारी की बेरहमी से हत्या।

देर रात बदमाशों ने कर दी बाबा की हत्या।

बाबा की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल।

सुबह ग्रामीणों की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना मिली।

मौके पर पुलिस पहुंची डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्यारे फरार। नही लगा कोई हत्यारो का सुराग।

 

लखनऊ पुलिस:

“आज दिनांक 20.01. 2021 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम शिवपुरी स्थित रण बाबा के मंदिर पर पुजारी फकीरे दास उम्र 85 वर्ष मृत पाए गए है।

इस सूचना पर अधिकारी गणों द्वारा मौका मुआयना किया गया तो पुजारी फकीरे दास का शव हवन कुंड के पास पाया गया, बगल में ईट पड़ी हुई थी।

मंदिर का दान पात्र व अन्य सामान यथास्थिति सुरक्षित पाए गए है। फकीरे दास काफी बुजुर्ग व शारीरिक रूप से अस्वस्थ व कमजोर थे ।

घटना के कारणों का पता करने के लिए मंदिर पर शाम के समय आने वालों की तलाश व सुरागरशी की जा रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बीकेटी एस ओ बीकेटी मय डॉग स्कॉट फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौजूद हैं ।गांव वालों वह आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

घटनास्थल का पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र ,लक्ष्मी सिंह द्वारा मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं |

शांति -व्यवस्था कायम है”।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें