राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्र में एक महिला समेत तीन (lucknow: Three dead) की मौत हो गई। आलमबाग मंगलवार की देर शाम बेटी के साथ जा रही मां को सिटी बस ने कुचल दिया, जिससे मां ने दम तोड़ दिया और बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं आलमनगर में ट्रेन के आगे कूदे युवक की कटकर मौत हो गई। उधर ठाकुरगंज इलाके में पिता के साथ जा रहे मासूम को रोड़वेज बस ने रौंदा दिया। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीआरडी हादसा: हजरतगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज

इनकी हुई मौत

  • पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शकूर का खेत सादिक मेहवा बुलाकी अड्डा थाना बाजारखाला निवासी नजमीन (40) पत्नी स्व लईक अहमद उर्फ बब्बू अपनी बेटी अलीशा के साथ अपनी स्कूटी (यूपी 32एफएक्स 2621) से अपने रिस्तेदार के घर बाजारखाला से बंगला बाजार आशियाना जा रही थी।
  • उस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सिटी बस ने जेल रोड ईको गार्डेन के पास टक्कर मार दी। बस समेत चालक मौके से भाग निकला।
  • जानकारी जब मृतका नाजमीन के (lucknow: Three dead) परिजनों को हुई तो वह लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और शव रखकर हंगामा कर प्रर्दशन करने लगे।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा व थाना प्रभारी आलमबाग आशुतोष त्रिपाठी ने शव रखकर प्रर्दशन कर रहे मृतका नाजमीन के परिजनों को बस चालक को जल्द गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया।

वीडियो: शिक्षामित्र परेशान और उनके नेता लग्जरी कारों से कर रहे नेतागीरी

  • जिसके बाद मृतका के परिजन शांन्त हो गए।
  • बताया जाता है कि मृतक के तीन बच्चे फजील, आदिल व एक बेटी आलीशा है। वहीं मृतका के पति की पांच वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
  • मृतक की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय अनिल मिश्रा से मृतका के परिजनों ने तीनों बच्चों की पढ़ाई व दोनों बेटों को नौकरी व बेटी की शादी की मांग की। एसीएम तृतीय ने अपने आलाधिकारियों से बात कर ज्यादा से ज्यादा उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

वीडियो: दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर पूर्व प्रधान की हत्या

  • वहीं आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे एक युवक कूद गया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
  • उधर ठाकुरगंज इलाके राजा विहार कानपुर रोड़ निवासी रामू अपने बेटे हिमाशू के साथ सड़क किनारे खड़ा था।
  • बच्चा खेलते खेलते रोड़ क्रास करने लगा।
  • उसी बीच रोडवेच की बस आ गई और बच्चे को रौंद कर निकल गई।
  • जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में (lucknow: Three dead) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुएं में गिरी भैंस को निकाल रहे व्यक्ति की हुई मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें