[nextpage title=”traffic diversion” ]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार 3 नवम्बर से ‘विकास रथ यात्रा’ शुरू कर रहे हैं, विकास यात्रा का प्रारम्भ लामार्ट चैराहा 19 बीडी तिराहा से किया जायेगा, जिसके बाद बन्दरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, गाँधी सेतु(1090)चौराहा, सीएमएस चौराहा, पत्रकार पुरम, हुसड़िया चौराहा, अहिमामऊ शहीद पथ पुल, अहिमामऊ चैराहा, उतरेठिया चौराहा, अमौसी चिल्लावा, सरोजनीनगर, बन्थरा, जुनाबगंज होते हुए उन्नाव पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम के उपरान्त हसनगंज जनपद उन्नाव से मोहान रोड होते हुए वापस लखनऊ पहुंचेगा। जिसके चलते लखनऊ से उन्नाव के बीच यातायात डायवर्जन कुछ ऐसा रहेगा।

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion2″ ]

डायवर्जन व्यवस्था:

  • फैजाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन(रोडवेज/बसों को छोडकर) मटियारी कमता लखनऊ की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी कस्बा से दाहिने देवा रोड ओबर ब्रिज होते हुए कुर्सी थाना तिराहा से महोना इटौंजा/महमुदाबाद होकर सीतापुर/हरदोई की ओर जा सकेंगे।
  • फैजाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) जिन्हे कानपुर/ रायबरेली रोड मटियारी लखनऊ की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी सतरिख नाका बाराबंकी तिराहे से बाये थाना कोठी, नई सड़क तिराहा से दाहिने हैदरगढ कस्बा चैकी चैराहे से सीधे शिवगढ बछरावा रायबरेली होकर अपने गतंव्य को ओर जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) गोसाईगंज लखनऊ की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि इन वाहनों को जनपद बाराबंकी थाना क्षेत्र हैदरगढ कस्बा में ही रोका/डायवर्जन किया जायेगा।
  • सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) इटौजा लखनऊ की ओर न आने दिया जाये बल्कि इन वाहनो को जनपद सीतापुर अटरिया/सिघौली थाना क्षेत्र में ही रोका/डायवर्जन किया जायेगा। जो वाहन बाराबंकी फैजाबाद की ओर जाना चाहता है वह इटौजा या मडियाव होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
  • हरदोई रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) रहीमाबाद लखनऊ की ओर नही आ सकेगे, बल्कि इन वाहनों को जनपद हरदोई संडीला थाना क्षेत्र में ही रोका/डायवर्जन किया जायेगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion3″ ]

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

  • बागरमऊ, मोहान रोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) कटी बगिया कानपुर रोड लखनऊ की ओर नही जा सकेगे, बल्कि इन वाहनों को जनपद उन्नाव मोहान रोड चौराहा से रोका/डायवर्जन किया जायेगा।
  • रायबरेली रोड़/गोसाईगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) मोहनलालगंज कस्बा बनी रोड तिराहे से जुनाबगंज (बनी मोड़) कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से रायबरेली होकर अपने गतव्य का जा सकेंगे।
  • कमता शहीद पथ/चिनहट/अहिमामऊ/रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन(रोडवेज/बसो को छोडकर) गोसाईगंज/अहिमामऊ उतरेठिया शहीद पथ पुल रायबरेली रोड से शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह भारी वाहन कमता शहीद पथ पुल से फैजाबाद रोड या उतरेठिया शहीद पथ पुल के नीचे से बाये पीजीआई, मोहनलालगंज कस्बा से सीधे रायबरेली होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
  • सीतापुर/हरदोई रोड़ से आने वाले वाहन भारी वाहन(रोडवेज/बसो को छोडकर) बाराबिरवा चौराहा होते हुए कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे। बल्कि यह भारी वाहन बुद्वेश्वर चौराहा/तिकोनिया तिराहे से दाहिने मोहान रोड, हसनगंज, आसीवन, बागरमऊ, नानामऊ घाट, बिल्हौर होते हुए कानपुर की ओर जा सकेंगे।
  • लखनऊ शहर की तरफ से कानपुर रोड की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) बारा बिरवा चैराहे से कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन पारा थाना, तिकोनिया तिराहा, मोहान रोड, हसनगंज, आसीवन, बागरमऊ, नानामऊ घाट, बिल्हौर होते हुए कानपुर की ओर जा सकेंगे।

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion4″ ]

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

  • लखनऊ शहर की तरफ से कानपुर रोड की ओर जाने वाले भारी वाहन(रोडवेज/बसो को छोडकर) बाराबिरवा चैराहे से कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन तेलीबाग नहर पुल चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ पुल के नीचे से सीधे पीजीआई, मोहनलालगंज कस्बा से सीधे रायबरेली होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
  • लखनऊ शहर से सरोजनीनगर क्षेत्र के बीच से कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) सीधे कानपुर की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज (बनी मोड), से बाये मोहनलालगंज, सीधे रायबरेली होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
  • लखनऊ शहर से सरोजनीनगर क्षेत्र के बीच से कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन(रोडवेज/बसो को छोडकर)  सीधे कानपुर की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह जुनाबगंज तिराहा से आगे कटी बगिया तिराहा से दाहिने मुडकर मोहान रोड, हसनगंज, आसीवन, बागरमऊ, नानामऊ घाट, बिल्हौर होते हुए कानपुर की ओर जा सकेंगे।
  • लखनऊ शहर से कृष्णानगर/आशियाना क्षेत्र के कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) सीधे कानपुर की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन शहीद पथ मोड कानपुर रोड से वाये रमाबाई रैलीस्थल उतरेठिया शहीद पथ पुल से दाहिने पुल चौराहा से दाहिने पीजीआई, मोहनलालगंज कस्बा से सीधे रायबरेली होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
  • पालीटेक्निक/गोमतीनगर से आने वाला सामान्य यातायात गॉधी सेतु चौराहा, गोल्फ क्लब बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात समता मूलक चौराहा से गोमतीबैराज, बैकृण्ठ धाम, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग, हजरतगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion5″ ]

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

  • हजरतगंज चौराहा से रोडवेज सिटीबसे/सामान्य यातायात गोल्फ क्लब/बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात सिकन्दबाग, दैनिक जागरण, पीएनटी, समता मूलक या रॉयल होटल हुसैनगंज, के0के0सी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • रायल होटल चैराहे से सिसेण्डी डीएसओ बन्दरियाबाग चौराहा की ओर रोडवेज/सिटी बसे/सामान्य यातायात नही आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनगंज या हजरतगंज, सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • रायबरेली रोड/सुल्तानपुर रोड (कैन्ट) की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसे/सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा की ओर नही जा सकेंगे बल्कि यह यातायात लालबहादुर शास्त्री मार्ग या बन्दरिया बाग चौराहा से डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा,सिकन्दरबाग, पेपर मिल बादशाह नगर या समता मूलक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • बन्दरियाबाग चौराहा/18 गौतमपल्ली मोड से 19 बीडी मार्ग की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
  • गुलिस्ता कालोनी मोड तिराहे से सामान्य यातायात 19बीडी मार्ग की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कटाई पुल, लालबत्ती होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion6″ ]

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

  • दिलकुशा कालोनी तिराहा निकट रेलवे क्रांसिग से सामान्य यातायात 19 बीडी मार्ग की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कटाई पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • गोल्फ क्लब चौराहा से 05 के0डी0 लामाटीनियर ग्राउण्ड की ओर कोई भी यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मार्टिन पुरवा या बन्दरियाबाग की ओर जा सकेगा।
  • जियामऊ गांव/मार्टिन पुरवा से आने वाला यातायात गोल्फ क्लब या लामार्ट चौराहा की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात जियामऊ के पीछे बन्धारोड, 1090 होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
  • तिलक मार्ग तिराहा/डीजीपी कार्यालय से जियामऊ मोड की ओर कोई भी यातायात नही जा सकेगा बल्कि यातायात दैनिक जागरण, पीएनटी होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
  • समता मूलक चौराहा से ताज होटल के सामने, समाजिक प्रतीक स्थल पुल के नीचे चौराहा से अम्बेडकर उद्यान चैराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • गोमतीनगर/गोमतीनगर विस्तार से आने वाला यातायात दयाल पैराडाइज चैराहे से सीएमएस चैराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारा शहर ओबर ब्रिज, सेवन्थ डे स्कूल (सहारा शहर) चौराहा, अम्बेडकर उद्यान, सामाजिक प्रतीक स्थल पुल के नीचे से ताज होटल, समता मूलक, गोमती बैराज, बैकुण्ठ धाम, पीएनटी, सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”traffic diversion7″ ]

अगले पेज पर जानें लखनऊ से उन्नाव के बीच ट्रैफिक डायवर्जन:

  • सीएमएस चौराहा से सामान्य यातायात कैप्टन मनोज पाण्डेय चैराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात दयाल पैराडाइज चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • मिठाई वाले चैराहे से आने वाला यातायात पीएनबी बैक विनय खण्ड तिराहे से कैप्टन मनोज पाण्डेय चैराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तिराहा, विनय खण्ड शहीद पथ पुल के नीचे से जयपुरिया स्कूल के पीछे डीआईजी रेन्ज कार्यालय तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • हनीमैन चैराहे की ओर से आने वाला यातायात डीआईजी रेन्ज कार्यालय से हुसेडिया चौराहा की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात तिराहे से दाहिनें जयपुरिया स्कूल के पीछे से विनय खण्ड शहीद पथ पुल के नीचे से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तिराहा या शहीद पथ पर चढकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • कमता शहीद पथ पुल तिराहे से शहीद पथ की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पालिटेनिक या चिनहट होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें