लखनऊ विश्वविद्यालय ने आर्यावर्त कॉलेज में बीपीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा (BPED experimental examination) में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद दूसरे कॉलेजों में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। इस खबर को uttarpradesh.org ने प्रमुखता से ‘आर्यावर्त कॉलेज में BPEd प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा!’ नामक शीर्षक से प्रकाशित किया था। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए लविवि ने इस प्रयोगात्मक परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त!

नए सिरे से बाहरी शिक्षकों का पैनल करायेगा परीक्षाएं

  • लविवि कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि कुछ दिनों बाद रजत कॉलेज में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
  • अब यहां पर दूसरे परीक्षकों को भेजकर परीक्षा करवाई जाएगी।
  • वहीं शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. नीरज जैन व 16 आरोपी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस बुधवार को लविवि की ओर से जारी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- प्रादेशिक सेना में सुनहरा मौका, 30 जून तक करें आवेदन!

  • वहीं आर्यावर्त कॉलेज के प्रबंधक को भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
  • जवाब मिलने के बाद लविवि की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
  • लविवि अब बीपीएड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित कर नए सिरे से बाहरी शिक्षकों का पैनल बनाएगी।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या!

  • फिलहाल परीक्षा समिति की बैठक में आर्यावर्त कॉलेज में बीपीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के मामले पर पहले ही डीन फैकल्टी आफ आर्ट्स की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जा चुकी है, जो कि (BPED experimental examination) प्रयोगात्मक परीक्षा में किस तरह पारदर्शिता लाई जाए इस पर अपनी रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़ें- आर्यावर्त कॉलेज में BPEd प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें